Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Highest Paid Actor : क्‍या आपको पता है कि रजनीकांत अब एशिया के सबसे महंगे स्‍टार बन चुके हैं. उन्‍होंने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘कुली’ के लिए 280 करोड़ रुपये की फीस ली है. इस फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा…और पढ़ें

रजनीकांत बने एशिया के सबसे महंगे स्‍टार! जैकी चेन से भी ज्‍यादा फीस वसूली

रजनीकांत की फिल्‍म ‘कुली’ 14 अगस्‍त को देशभर में रिलीज होने वाली है.

हाइलाइट्स

  • रजनीकांत बने एशिया के सबसे महंगे स्टार.
  • ‘कुली’ फिल्म के लिए रजनीकांत ने 280 करोड़ की फीस ली.
  • ‘कुली’ का बजट 400 करोड़, 14 अगस्त को रिलीज होगी.

नई दिल्‍ली. 72 साल के रजनीकांत आज भी बॉलीवुड के सभी अभिनेताओं पर भारी पड़ते हैं. अब तो वह एशिया के सबसे महंगे स्‍टार बन चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्‍म ‘कुली’ का जितना पूरा बजट है, उसका 60 फीसदी पैसा तो रजनीकांत ने सिर्फ फीस के रूप में ही वसूल लिया है. यह फिल्‍म स्‍टोरी और एक्‍शन में कैसी होगी या बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या धमाल मचाएगी, इसका तो पता नहीं लेकिन फिलहाल अपनी स्‍टार कास्‍ट और फीस को लेकर ही यह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.

रजनीकांत की ‘कुली’ फिल्‍म 14 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है. इसमें रजनीकांत के साथ साउथ की स्‍टार एक्‍ट्रेस नयनतारा भी हैं. इस फिल्‍म को एआर मुरुगादास डायरेक्‍ट कर रहे हैं और लोकेश कनगराज इसके प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्‍मों की लिस्‍ट में शुमार हो गई है. फिल्‍म के निर्माताओं ने इसकी स्‍टारकास्‍ट की फीस पर भी भारी-भरकम पैसा खर्च किया है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ डायरेक्‍टर को ही 60 करोड़ रुपये फीस दी गई है. यह भी अब तक का एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें – इस शहर में पहली बार जमीन के नीचे चलेगी ट्रेन, 7.4 किलोमीटर तक बिछाई जाएगी पटरी, 2008 से ही अटका है प्रोजेक्‍ट

रजनीकांत को कितना पैसा मिला
यह फिल्‍म रजनीकांत की फीस को लेकर भी सुर्खियों में है, जो अब एशिया के सबसे महंगे स्‍टार बन चुके हैं. उन्‍होंने इससे पहले रोबोट फिल्‍म के लिए भी काफी मोटी फीस वसूली थी और अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 72 साल के इस अभिनेता ने फिल्‍म के लिए 280 करोड़ रुपये की फीस वसूली है. यह फीस चीन के सुपरस्‍टार जैकी चेन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से भी कहीं ज्‍यादा है.

फिल्‍म में लंबी स्‍टारकास्‍ट
‘कुली’ फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन भी है. इस तेलुगु एक्‍टर ने 35 करोड़ रुपये की फीस ली है और ऊपर से 10 फीसदी जीएसटी भी वसूला है. फिल्‍म में श्रुति हसन, सत्‍यराज और उपेंद्र राव भी हैं, लेकिन इनकी फीस मार्केट रेट के आधार पर ही है. पूजा हेगड़े ने इस फिल्‍म के लिए एक आइटम सांग भी किया है और उन्होंने 2 करोड़ रुपये की फीस वसूली है.

आमिर खान का कैमियो रोल
‘कुली’ फिल्‍म में बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान का कैमियो रोल भी है. इस छोटे से रोल के लिए आमिर ने करीब 30 करोड़ रुपये चार्ज किया है. फिल्‍म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है और यह सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 14 अगस्‍त को इसे वर्ल्‍डवाइड रिलीज किया जाएगा. प्रोड्यूसर्स का दावा है कि यह भारतीय सिनेमा में कमाई का रिकॉर्ड बना सकती है.

homebusiness

रजनीकांत बने एशिया के सबसे महंगे स्‍टार! जैकी चेन से भी ज्‍यादा फीस वसूली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment