Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ranveer Allahbadia News: रणवीर इलाहाबादिया के महिलाओं पर फूहड़ मजाक के बाद लोग उनके यूट्यूब अकाउंट को बंद करने की मांग कर रहे हैं. विवाद के बाद मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने स…और पढ़ें

रणवीर के मजाक के बाद ‘यूट्यूब इंडिया’ पर लग सकता है बैन? गौरव तनेजा को सताई चिंता- ‘लगता है समय रैना पूरे…’

रणवीर के यूट्यूब चैनल को बंद करने की मांग उठ रही है. (फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia@taneja.gaurav)

हाइलाइट्स

  • रणवीर इलाहाबादिया के मजाक पर विवाद बढ़ा.
  • गौरव तनेजा ने यूट्यूब इंडिया पर बैन को लेकर चिंता जताई.
  • नेता राम कदम ने रणवीर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया.

नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने फूहड़ मजाक के चलते लोगों के गुस्से का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम लोग विवाद पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं और आईटी मिनिस्ट्री से अनुरोध कर रहे हैं कि वे रणवीर के यूट्यूब चैनल को स्थाई रूप से बंद कर दें. विवाद के बाद मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपनी चिंता जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने यूट्यूब इंडिया पर बैन को लेकर चिंता जताई है.

गौरव तनेजा ने ‘इंडिया गॉट लेटंट’ के समय रैना का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा है, ‘लगता है कि समय रैन पूरे यूट्यूबइंडिया को कैंसल करवा के ही मानेगा.’ पोस्ट पर तमाम लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘मैं यहां विवाद समझ नहीं पा रहा हूं. अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे न देखें.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘डार्क कॉमेडी की भी अपनी कुछ सीमाएं होती हैं, मगर रणवीर, राखी सावंत और दीपक कलाल जैसे आर्टिस्ट बेहद घटिया हैं. समय रैना ने फूहड़ जोक को एडिट न करने का फैसला किया, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

विवाद के लिए कई लोग समय रैना, तो कई रणवीर इलाहाबादिया को गुनहगार मान रहे हैं. एक अन्य यूजर कहता है, ‘इसमें समय की गलती कैसे है?’ उसने रोस्ट करने के लिए शो बनाया, इसलिए वह गुनहगार है. आज तक तो सब वाह-वाह कर रहे थे. मुख्य आरोपी तो बीयर बाइचेप्स है. उन्हें अपने काम पर कंट्रोल नहीं है. मजाकिया होने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, अगर आप वैसे नहीं हैं. सोच-समझकर बोले यार.

Ranveer Allahbadia, Gaurav Taneja, youtube india, youtube india ban after Ranveer Allahbadia joke, Ranveer Allahbadia controversy, Ranveer Allahbadia remark, what did Ranveer Allahbadia say, Devendra Fadnavis, Maharashtra, Samay Raina, Samay Raina show, Indias got latent show, Ranveer Allahbadia jokes, Indias got latent episode, Indias got latent Ranveer Allahbadia

(फोटो साभार: X@flyingbeast320)

नेता राम कदम का यूट्यूबर पर फूटा गुस्सा
रणवीर के बयान के बाद समय रैना का शो ‘इंडिया गॉट लेटंट’ भी लोगों के निशाने पर है. भाजपा नेता राम कदम ने भी रणवीर इलाहाबादिया को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने रणवीर को घटिया सोच का इंसान बताया और सरकार से ऐसी मानसिकता के लोगों के खिलाफ एक नया कानून लगाने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि यूट्यूबर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, राम कदम कहते हैं, ‘माता-पिता भगवान का रूप हैं. हर धर्म में यही सोच है, लेकिन पैसों के खातिर एक यूट्यूबर ने गिरी हुई मानसिकता को दर्शाया है. उसे क्या हो गया है? उसे कम से कम यह सोचना चाहिए था कि उसके मम्मी-पापा कैसा महसूस करेंगे.’

homeentertainment

रणवीर के मजाक के बाद यूट्यूब इंडिया पर लग सकता है बैन? गौरव तनेजा को हुई चिंता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment