[ad_1]
नई दिल्ली : रणवीर सिंह का नया लुक हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया, और इसने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है. लंबे बाल, घनी दाढ़ी और पगड़ी पहने हुए रणवीर को देखकर फैंस तुरंत उनकी 2018 में आई फिल्म पद्मावत में निभाए गए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार की याद करने लगे हैं. लीक हुई तस्वीरों में रणवीर आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह लंबा कुर्ता पहनकर और अपने “गैंग” के साथ खड़े हैं, और उनका यह लुक कुछ इस तरह का है जैसे वह किसी ग्रामीण शहर में हों. उनके लुक में लंबी दाढ़ी और बाइसेप्स दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनका खिलजी वाला अवतार एक बार फिर सामने आ रहा है.
नेटिजेंस का मानना है कि रणवीर का यह नया लुक ‘धुरंधर’ फिल्म से जुड़ा हुआ हो सकता है, जिसे आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरों ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है.
फैंस ने किए कमेंट्स
फैंस रणवीर के लुक को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पाए. एक फैन ने लिखा, “खिलजी की तीव्रता फिर से आ गई है, रणवीर आप तो आग पर हो!” वहीं, एक और ने कहा, “रणवीर का खिलजी लुक वापस आ गया है, वह बहुत शानदार लग रहे थे! उनकी शक्ति को फिर से देखना रोमांचक है!”
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़े कलाकारों की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे शामिल थे. रणवीर ने पोस्ट में लिखा, “यह मेरे फैंस के लिए एक शानदार, जोश से भरी और शुद्ध इरादों वाली बड़ी मोशन पिक्चर एडवेंचर होगी.”
Sardar look mein bhi Khilji wali intensity—Ranveer, you’re on fire!
इस रोल में हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का यह लुक बेहद प्रभावशाली और दिलचस्प लग रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं, और यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसके साथ ही, अक्षय खन्ना का लुक भी लीक हुआ है, जिसमें वह जीप के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर खून के निशान हैं, जो उनकी इंटेंस और शक्तिशाली भूमिका को दर्शाते हैं.
रणवीर सिंह ने गोल्डन टेम्पल में टेका माथा
फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत से पहले, रणवीर सिंह ने आदित्य धर के साथ अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल में माथा टेका. ‘धुरंधर’ में रणवीर के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रणवीर की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
Tags: Entertainment, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 08:43 IST
[ad_2]
Source link