Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ये एक्टर बॉलीवुड ही नहीं साउथ की भी सेंसेशन हैं. साल 2024 का महा ब्लॉकबस्टर फिल्म में ये नजर आई थीं. क्या आप पहचानें…

रणवीर सिंह-बॉबी देओल की को-स्टार बनीं 24 साल की सेंसेशन, मेगा प्रोजेक्ट में दिखेगा नया अंदाज

रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक्ट्रेस की नया रूप देखने को मिलेगा.

नई दिल्ली. श्रीलीला आज की तारीख में सबसे बड़ी सेंसेशन और उभरते सितारों में से एक हैं. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, दिल जीतने वाले एक्सप्रेशंस और बेहतरीन डांस मूव्स ने देशभर में धमाल मचा रखा है. लगातार हिट फिल्मों और ‘पुष्पा 2: द रूल‘ के वायरल सॉन्गकिस्सिक‘ के बाद, वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद और फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं.

अपने जबरदस्त फैनबेस के साथ, जो उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, श्रीलीला अब इस साल ‘आशिकी 3’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. इसी बीच, इंडस्ट्री से आ रही खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वो दो दमदार सितारों रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी

नया दिखेगा अवतार

सूत्र के मुताबिक, श्रीलीला रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ चुकी हैं. खास बात ये है कि तीनों ही एक्टर्स अपने किरदारों के लिए खुद को पूरी तरह से बदलने में जुटे हैं. इस फिल्म की डिमांड ही ऐसी है कि इसमें उनसे वो जोश और बदलाव देखने को मिलेगा, जो अब तक कभी नहीं देखा गया. खबर है कि ये फिल्म भी बड़े बजट में तैयार हो रही है.

फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी

इससे तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है! बॉलीवुड में नई होने के बावजूद, श्रीलीला ने इंडस्ट्री के दो बड़े और दमदार एक्टर्स के साथ एक मेगा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है. अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग से वो इस फिल्म में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 से कर रही हैं डेब्यू

वहीं दूसरी तरफ, श्रीलीला फिल्म आशिकी 3 से बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. दोनों की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है और फैंस इनकी केमिस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

रणवीर सिंह-बॉबी देओल की को-स्टार बनीं 24 साल की सेंसेशन, दिखेगा नया अंदाज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment