Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की है. टेंबा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया. ओपनर रायन रिकल्टन ने वनडे करियर का पहल…और पढ़ें

रनों के पहाड़ से नीचे दबी अफगान टीम, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली 107 रन की बड़ी जीत.

हाइलाइट्स

  • साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से हराया
  • अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है
  • रायन रिकल्टन ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा

नई दिल्ली. टेंबा बावूमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में 107 रन से हरा दिया. इस जीत से प्रोटियाज टीम को 2 अंक मिले. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीकी टीम दो अंकों के साथ पहले नंबर पर है.साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. साउथ अफ्रीका की जीत में ओपनर रायन रिकल्टन, बावूमा, रासी वान डर डूसन और एडेन मार्करम ने अहम भूमिका निभाई. रिकल्टन ने जहां 103 रन की पारी खेली वहीं बावूमा, डूसन और मार्करम ने अर्धशतक जोड़कर टीम को पहाड़नुमा स्कोर पर पहुंचाया. बाकी का काम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने किया. कैबिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और केशव महाराज ने गेंदबाजी में धमाल मचाया.

साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्ता की टीम 39 गेंद पहले ही ढेर हो गई. पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही अफगान टीम की ओर से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों पर 90 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक छक्का लगाया.  अजमतुल्लाह जजई और राशिद खान ने एक समान 18-18 रन बनाए.  इब्राहिम जादरान ने 17 और सदिकुल्लाह अटल ने 16 रन का योगदान दिया.  गुलबदिन नैब ने 13 रन बनाए जबकि ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 10 रन का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं एंगिडी और मूल्डर ने 2-2 विकेट लिए.

किसान का बेटा, बल्लेबाजी के जादू से छुड़ा देता है गेंदबाजों के छक्के, महलों जैसा घर और लग्जरी कारों का है शौकीन

इससे पहले रिकल्टन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया. और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. रिकल्टन ने कप्तान तेम्बा बावूमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. बावूमा (76 गेंद, पांच चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, तीन चौके, दो छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए.

टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक विकेट मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकलटन ने स्पिनर राशिद और नबी तथा चाइनामैन नूर अहमद के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने मजबूत बैकफुट का भी अच्छा नजारा पेश करते हुए कट और पुल शॉट लगाए. पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए. उन्होंने राशिद की गेंद को पीछे फ्लिक किया और विकेटकीपर रहमानउल्लाह गुरबाज ने गेंद लेकर गिल्लियां गिरा दीं. इस बल्लेबाज ने तेजी से डाइव किया लेकिन जब गिल्लियां गिरीं, उनका बल्ला हवा में था.

रिकल्टन और बावूमा की साझेदारी टूट गई, लेकिन वान डर डुसेन के रूप में उन्हें एक और अच्छा साझीदार मिला. वान डर डुसेन ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स की कमी नहीं खले. क्लासेन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं. मारक्रम ने फिर तेजी से 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से नाबाद 52 रन जड़ दिए. 48वें ओवर में मारक्रम ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार तीन चौके जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 300 रन के पार कराया. अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने 50 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे. रहमत शाह ने एक छोर पर संभलकर खेलते हुए 92 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 90 रन की पारी खेली. लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके.

homecricket

रनों के पहाड़ से नीचे दबी अफगान टीम, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment