[ad_1]
Last Updated:
दो साल पहले आईपीएल में सनसनीखेज गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक कोलकाता की टीम के साथ तो जुड़ गए है पर उनके मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि केकेआर ने पहले ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया था और ऐसे में …और पढ़ें

उमरान मलिक केकेआर टीम के साथ जुड़े पर मैच खेल पाना बहुत मुश्किल
हाइलाइट्स
- उमरान मलिक केकेआर टीम से जुड़े
- खेलने पर संशय, रिप्लेसमेंट घोषित
- फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे उमरान
नई दिल्ली. 2022 के आईपीएल सीजन में एक गेंदबाज आया जिसकी रफ्तार की धार ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था. इस गेंदबाज की सनसनीखेज गेंदबाजी देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते थे. पर ये गेंदबाज जितनी तेजी के साथ उंचाई पर पहुंचा उसके दुगने रफ्तार से वो जमीन पर आ गया लोग भूलने भी लगे थे कि कोई ऐसा गेंदबाज भी है जिसको देखकर रोमांच होता है.
एक साल के अंदर ही ये गेंदबाज भारत की जर्सी भी पहनने में कामयाब हो गया पर वो कहते है ना सफलता पचा पाना आसान नहीं होता. किस्मत की मार और अपने आपको ना संबाल पाने की वजह से वो कहीं अंधेरे में गुम हो गया था. अब अचानक उसके केकेआर टीम के साथ जुड़ने की खबर ने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है.
उमरान मलिक टीम से जुड़े पर खेलना मुश्किल !
सूत्रों के मुताबिक तेज गेंदबाज उमरान मलिक 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को ज्वाइन कर चुके हैं. लेकिन क्या वो मैच खेल पाएंगे. ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी अनाउंस कर दिया था. उमरान मार्च में ही पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए थे. इसके बाद केकेआर ने उनकी जगह तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया था. हालांकि सकारिया को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.केकेआर ने उमरान को मेगा ऑक्शन के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था.इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. लेकिन हैदराबाद ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.
मलिक का फ्यूचर पर फिटनेस की मार
उमरान ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही उन्होंने अपनी तेज गेंद फेंकने की क्षमता से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन वो चोट से इतने परेशान रहते हैं कि चार सालों में वो सिर्फ 26 मैच खेले हैं.साल 2022 को छोड़ दें तो उमरान कभी भी पूरा आईपीएल का सीजन नहीं खेल पाए हैं. उमरान ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद से वो भारतीय टीम में भी वापसी नहीं कर पाए हैं. उमरान ने तो केकेआर टीम को ज्वाइन कर लिया है. लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि टीम ने पहले ही उनकी जगह पर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम उमरान को स्क्वाड में किस तरह फिट करती है.
[ad_2]
Source link