[ad_1]
Last Updated:
Rajveer Jawanda Top 5 Punjabi Songs: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में राजवीर जवंदा वो उभरता सितारा थे, जिनके लिए हर कोई कहता था ‘ये बहुत आगे जाएगा…’ लेकिन आज वह अपनों की आंखों में आंसू देकर बहुत दूर चला गया. अगर आप पंजाबी गानों के शौकीन हैं, तो सुनिए राजवीर जवंदा के ये 5 टॉप गाने…

नई दिल्ली. अभी पूरा देश जुबीन गर्ग के मौत के शोक से उभरा भी नहीं था कि अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. फेमस सिंगर राजवीर जवंदा की 27 सितंबर को हुई रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें व ह गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे के 12 दिन बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए. पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन राजवीर जवंदा की हालत पिछले 12 दिनों से नाजुक थी. डॉक्टर्स लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन के बाद अब फैंस और पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में है.
सरदारी
राजवीर जवंदा का ये गाना 2018 में रिलीज हुआ था. बिना किसी वल्गैरिटी के बहुत ही सादगी भरे अंदाज से राजवीर जवंदा के इस गाने ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई थी.
कंगनी
राजवीर जवंदा के गानों कानों को सुकून देने वाले हैं. साल 2017 में उनका गाना आया ‘कंगनी’. गिल रौंटा द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल को राजवीर जवंदा ने आवाज दी और दर्शकों के दिल में बसा दिया.
खुश रेहा कर
राजवीर जवंदा के इस गाने को इतना पसंद किया गया कि अब जितनी बार भी इसे सुनेंगे आपका दिल भर आएगा. इस म्यूजिक वीडियो में सान्या जैन की साथ राजवीर जवंदा की केमिस्ट्री ने भी ऑडियंस के दिल में अपनी छाप छोड़ी है.
दो नी सजना
2024 में रिलीज हुए इस गाने को लोग आज भी गुनगुनाते हैं और हर बार ही सिंगर की तारीफ भी करते हैं. अपने हर प्रोजेक्ट की तरह इसमें भी राजवीर जवंदा ने अपनी जान डाल दी थी.
रब करके
ये राजवीर जवंदा के लेटेस्ट गानों में से एक है. इसे सिंगर ने 2 महीने पहले ही रिलीज किया था . म्यूजिक कंपोजर रतन सिद्धू, लिरिसिस्ट निर्वाण बठ और सिंगर राजवीर जवंदा की तिगड़ी ने इस प्रोजेक्ट में जान डाल दी थी.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link