[ad_1]
Last Updated:
Gulmarg Fashion Show Controversy: कश्मीर में रमजान के दौरान Shivan & Narresh के फैशन शो पर विवाद हुआ. ये फैशन शो 7 मार्च को कश्मीर में उनके ब्रांड की 15वीं सालगिरह के जश्न के रूप में किया गया. मुख्य मौलवी मीरव…और पढ़ें

गुलमर्ग में हुआ अशलील फैशन शो.
हाइलाइट्स
- रमजान के दौरान कश्मीर में फैशन शो पर विवाद हुआ.
- फैशन डिजाइनरों ने माफी मांगी.
- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जांच के आदेश दिए.
Gulmarg Fashion Show Controversy: कश्मीर की वादियों में रमजान के महीने में हुए एक फैशन शो ने सियासत गर्म कर दी है. लक्ज़री फैशन ब्रांड Shivan & Narresh के डिजाइनर शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा ने हाल ही में गुलमर्ग में एक ऐसा फैशन शो किया, जो अपनी ‘अश्लीलता’ के लिए विवादों में घिर गया है. ये फैशन शो 7 मार्च को कश्मीर में उनके ब्रांड की 15वीं सालगिरह के जश्न के रूप में किया गया. लेकिन रमजान के पाक महीने में आयोजित हुए इस शो में जिस तरह के फैशन का दिखावा किया गया, उसपर हंगामा बरप गया है. इस हंगामे के बीच अब दोनों फैशन डिजाइनरों ने अपने इस शो के लिए माफी मांगी है.
ये विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज़ उमर फारूक ने इस शो की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “अशोभनीय” और कश्मीर की सांस्कृतिक व धार्मिक मान्यताओं का अपमान बताया. उनके बयान के बाद जनता का गुस्सा और भड़क उठा, और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई राजनेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
अपने इस फैशन शो पर हो रहे भारी विरोध के बाद, Shivan & Narresh ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, ‘हमें इस बात का गहरा खेद है कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारे फैशन शो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची. हमारा उद्देश्य केवल रचनात्मकता और स्की जीवनशैली का जश्न मनाना था, न कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना. हम सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और हमें उठाई गई चिंताओं की पूरी समझ है. हम किसी भी अनजाने असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं और अपने समुदाय की प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं. भविष्य में हम और अधिक सतर्क व संवेदनशील रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
भड़की जनता, तो सरकार ने झाड़ा पल्ला
हालांकि डिजाइनरों ने माफी मांग ली, लेकिन जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ. राजनीतिक और धार्मिक नेताओं ने इस आयोजन की जिम्मेदारी तय करने की मांग की. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की नाराजगी पूरी तरह से जायज है. उन्होंने यह भी साफ किया कि सरकार का इस आयोजन से कोई लेना-देना नहीं था और अगर सरकार से अनुमति मांगी जाती, तो इसे कभी मंजूरी नहीं मिलती. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अगर किसी नियम का उल्लंघन पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Jammu,Jammu,Jammu and Kashmir
March 11, 2025, 11:56 IST
[ad_2]
Source link