Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Netflix Web Series : इस वीकेंड अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं और अगर आपको कोर्टड्रामा पसंद है तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं. इस सीरीज में हंसी के ठहाके के साथ-साथ सस्पेंस का खजाना भी है.

रवि किशन की इस वेब सीरीज में कोर्टरूम बन गया कॉमेडी का अखाड़ा, IMDB ने दी जबरदस्त रेटिंग

कोर्टरूम ड्रामा…(फोटो साभार- imdb)

हाइलाइट्स

  • कोर्टरूम ड्रामा सीरीज
  • IMDB पर 8.0 की रेटिंग
  • दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
Netflix Web Series : वैसे तो अक्सर लोगों को कोर्टरूम में हुआ ड्रामा बोरिंग लगता है, कोई भी ऐसी सीरीज देखने में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाता है. लेकिन हम आपके पास एक ऐसी सीरीज लेकर आए है, जिसे देख शायद आपको ऐसी सीरीज पसंद आने लगेंगी. इस सीरीज में सबसे बड़ी बात ये है कि इसमे हम सबके चहेते रवि किशन है. यहां हर एपिसोड में कानून के नाम पर कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे देख आप अपना पेट पकड़ के हंसने लगेंगे. सीरीज में कभी तोता गाली देने के आरोप में कटघरे में , तो कभी पत्नी के खाना न बनाने पर पति केस कर देता है. इसमें खासा मजा तब देखने को मिलता है जब इस तरह के सभी केस पटपड़गंज के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अतरंगी वकीलों के हाथ लगते हैं.

स्टारकास्ट

सीरीज के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रवि किशन,नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे शानदार सितारे हैं जो इस कोर्टरूम को और शानदार बना देते हैं. राहुल पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है. ये सीरीज पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों की रोजाना जिंदगी को दिखाता है.

कब आएगा दूसरा सीजन

यहां हर किसी के पास अपनी कहानी है. कोई बार प्रेसिडेंट है बनने की सोचता है तो कोई पहली बार कोर्ट में जाता है. हर एपिसोड के आखिरी में दमदार ट्विस्ट देखने को मिलता है और तब पता लगता है कि अच्छा ये नहीं ये था. ‘मामला लीगल है’ आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज को लोगों ने इतना पसंद किया की इसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट भी हो गई. अगर आपको इस तरह की सीरीज में जरा भी इंटरेस्ट आता है तो ये आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है. इसे अपनी वीकेंड लिस्ट में जरूर शामिल करें.

homeentertainment

इस वीकेंड जरूर देखें ये कोर्टरूम ड्रामा, IMDB ने दी जबरदस्त रेटिंग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment