Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्‍ली के पूर्वी पंजाबी बाग इलाके स्थित एक घर में अचानक लगी आग की वजह से दो मासूम करीब 100 फीसदी झुलस गए हैं. हादसे में दोनों बच्‍चों की मृत्‍यु हो गई है.

रसोई में खाना बना रही थी मां, तभी अचानक… जिगर के टुकड़ों को लील गया काल

पूर्वी पंजाबी बाग इलाके में हुए हादसे में दो बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पूर्वी पंजाबी बाग इलाके स्थित घर में अचानक लगी आग.
  • आग में झुलसकर दो बच्‍चों की हुई दर्दनाक मौत.
  • हादसे के समय घर में मौजूद थे मां के साथ तीन बच्‍चे.

Delhi News: रसोई में मां खाना बनाने में व्‍यस्‍त थी, तभी अचानक घर में कुछ ऐसा हुआ कि काल एक-एक कर जिगर के टुकड़ों को लीलता चला गया. यह दुखद हादसा दिल्‍ली के पूर्वी पंजाबी बाग इलाके का है, जहां काल की गिरफ्त में आए दो मासूमों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय साक्षी और 7 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. पुलिस और दमकल विभाग ने इस हादसे को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, 30 मार्च 2025 को रात करीब 8:20 बजे पंजाबी बाग थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि मकान नंबर WZ 7A, मनोहर पार्क में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पंजाबी बाग थाने के एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि यह हादसा रात 8 बजे के आसपास हुआ. उस वक्त मकान में रहने वाली 34 वर्षीय सविता रसोई में खाना बना रही थीं. इसी बीच, अचानक उनके आसपास रखे कपड़ों में आग लग गई.

हादसे के समय घर में सविता के साथ उनके तीन बच्चे मौजूद थे, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं. सविता और उनकी छोटी बेटी मीनाक्षी (11 साल) किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आईं. लेकिन उनकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी साक्षी और सात वर्षीय बेटा आकाशआग में फंस गए. सविता ने शोर मचाया तो मकान मालिक के बेटे और कुछ अन्य किरायेदारों ने बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की. दोनों बच्चों को तुरंत मोती नगर के आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पता चला कि दोनों बच्चों के शरीर 100 प्रतिशत जल गए थे, जिसके कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के अनुसार, बच्चों के पिता 40 वर्षीय लाल बहादुर है, जो दिल्ली के अशोका पार्क मेन में एक निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं. हादसे के वक्त वह अपनी ड्यूटी पर थे. इस दुखद घटना की खबर सुनकर परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में पता चला कि आग रसोई में कपड़ों से शुरू हुई और तेजी से फैल गई.

homecrime

रसोई में खाना बना रही थी मां, तभी अचानक… जिगर के टुकड़ों को लील गया काल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment