Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आइपीएल की माया को समझना हो तो हमें अनिकेत वर्मा जैसे बल्लेबाजों के करियर का बहुत बारीकी से विशलेषण करना चाहिए. मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर से आने वाला ये बल्लेबाज अपने राज्य के लिए सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला जिसम…और पढ़ें

रहने के लिए ना तो छत ना मां के ममता की छाया, गरीबी ने सिखाया रनों की अमीरी

अनिकेत वर्मा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए क्रिकेट पंडित, 3 मैच में खेल चुके हैं 2 धमाकेदार पारी

हाइलाइट्स

  • अनिकेत वर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 41 गेंदों में 74 रन बनाए.
  • अनिकेत को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा.
  • अनिकेत ने लखनऊ के खिलाफ 13 गेंदों में 36 रन बनाए.

नई दिल्ली. होनहार बिरवान के होत चिकने पात ये बहुत पुरानी कहावत है जो तब तब याद आती है जब कोई जमीन पर मेहनत करना हुआ आसमान की उंचाई को छूता है. जो खुद अपनी मेहनत से अपना मुकद्दर लिखते है और जिसका बचपन ये संकेत देना शुरु कर देतैा है कि वो आने वाले समय में वो सबकुछ हासिल करेगा जिसका ख्वाब उसने मैदान पर पहला कदम रखते हुए देखा होगा.

23 साल के अनिकेत ने रविवार को दिल्ली के खिलाफ जब मैदान पर कदम रखा तो तीन विकेट गिर चुके थे. बड़े बड़े नाम पवेलिएन लोट चुके थे और यहीं मौका था की अनिकेत अपने सपने को सच कर दिखाए. मेहनत रंग लाई और अनिकेत ने 41 गेंद पर 74 रन की पारी खेल दी जिसमें कई ऐसे शॉट्स खेले गए जो एक्सपर्ट्स को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर गए. इस पारी से पहले अनिकेत लखनऊ के खिलाफ भी 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेल चुके थे. इन दो पारियों के बाद हर कोई जानना चाह रहा था कि ये अनिकेत वर्मा कौन है.

ना सिर पर छत ना मां का साया 

अनिकेत वर्मा का जन्म झांसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था और महज तीन साल की उम्र में उनकी मां का साया उनके उपर से उठ गया. बचपन में सारी क्रिकेट अनिकेत ने अपने चाचा के यहां रह कर सीखा.  यूपी में अनिकेत का जन्म जरूर हुआ पर उन्होंने अपना सारी  प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला. यह युवा खिलाड़ी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे , जहां उसने भोपाल लेपर्ड्स के लिए सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ अंडर-23 स्तर पर 75 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी भी खेली. हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला जिसमें वे शून्य पर आउट हो गए. दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के बाद अनिकेत ने कहा कि मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी मजबूत नहीं थी. सबसे पहले, मैं रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब गया. वहां नंदजीत सर ने मुझे बुनियादी बातें सिखाईं. उसके बाद ज्योतिप्रकाश त्यागी सर ने मेरी बल्लेबाजी को बेहतर बनाया. अब मैं फेथ क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग लेता हूं. अनिकेत कितने जमीन से जुड़े है इसका अंदाजा इसी से लगता है कि कि अपनी सफलता में वो सभी के योगदान को भूले नहीं .

आईपीएल से कैसे जुड़े अनिकेत ?

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अनिकेत वर्मा को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. तब अनिकेत ने कहा था, वो हार्दिक पंड्या से मिलना चाहता हैं . मैं उनसे फिटनेस, बैट फ्लो और हिटिंग एबिलिटी के बारे में बात करूंगा. उनके अलावा मैं कोहली से फ्लिक शॉट, रोहित से पुल और पंत से फ्लिक शॉर्ट सीखना चाहूंगा. साथ ही मैं धोनी से धैर्य और कॉमन सेंस के बारे में बात करूंगा. मैं बुमराह से पूछना चाहूंगा कि वह बल्लेबाजों को कैसे पढ़ते हैं. वह इस कला में माहिर हैं. ये अनिकेत के पुराने इंटरव्यू की कुछ लाइने थी जिसको अमल में लाते वो इस सीजन में दिखाई दे रहे है और क्या पता आपीएल सीजन 18 के खत्म होते होते वो अपने लिए वो रास्ता खोल ले जो उनको मंजिल तक पहुंचा दे.

homecricket

रहने के लिए ना तो छत ना मां के ममता की छाया, गरीबी ने सिखाया रनों की अमीरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment