[ad_1]
Last Updated:
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने बताया कि उनकी दोनों कैरोटिड आर्टरी 75% से ज्यादा ब्लॉक थीं, लेकिन कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने अस्पताल में इलाज करवाया और अब ठीक हैं. उन्होंने सेहत जांच की सलाह दी.

हाइलाइट्स
- राकेश रोशन की कैरोटिड आर्टरी 75% ब्लॉक थी.
- अस्पताल में इलाज करवाकर राकेश रोशन अब ठीक हैं.
- 45-50 साल की उम्र के बाद हेल्थ चेकअप जरूरी.
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अचानक पता चला था कि उनकी दिमाग तक जाने वाली दोनों ‘कैरोटिड आर्टरी’ 75 प्रतिशत से ज्यादा ब्लॉक हो चुकी हैं, जबकि उन्हें इसके कोई लक्षण नहीं थे. बता दें ‘कैरोटिड आर्टरी’ गर्दन की मुख्य रक्त नलिकाएं होती हैं, जो दिमाग तक खून पहुंचाती हैं.
राकेश ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक फोटो शेयर की है और कहा कि यह हफ्ता उनकी आंखें खोलने वाला रहा. उन्होंने लिखा, “यह हफ्ता मेरे लिए हैरान कर देने वाला रहा. जब मैं फुल बॉडी हेल्थ चेकअप करवा रहा था, तो हार्ट की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी.”
राकेश रोशन को हुई ये बीमारी
उन्होंने आगे लिखा, “संयोग से हमें पता चला कि मुझे कोई लक्षण नहीं थे, फिर भी दिमाग तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड नसें 75 प्रतिशत से ज्यादा ब्लॉक थीं. अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता था.”
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link