Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

राखी सावंत का दिल फिर टूटा, पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने शादी से मना किया. एक्स पति रितेश ने मजाक उड़ाया, कहा राखी पाकिस्तान की बहू नहीं बन सकती. डोडी ने राखी की तारीफ की.

राखी सावंत के ex- हसबैंड का विवादित बयान, कहा- ‘जब तक जिंदा हूं, राखी पाकिस्तान की…’ Video वायरल

कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का दिल एक बार फिर टूट गया. (फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • राखी सावंत का दिल फिर टूटा, डोडी खान ने शादी से मना किया.
  • रितेश ने कहा, राखी पाकिस्तान की बहू नहीं बन सकतीं.
  • डोडी खान ने राखी की तारीफ की, लेकिन शादी नहीं होगी.

नई दिल्ली : कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का दिल एक बार फिर टूट गया है. ये इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी एक्टर और बिजनेसमैन डोडी खान ने उनसे शादी करने से साफ मना कर दिया है. हाल ही में डोडी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो राखी से शादी नहीं कर सकते. राखी इस रिश्ते से सच्चा प्यार पाने की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन डोडी के इस फैसले ने उनके दिल को बड़ा झटका दिया.

राखी के एक्स पति रितेश राज सिंह ने इस पूरे मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. एक वायरल वीडियो में, रितेश ने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने डोडी को राखी से दूर किया. वह जोर-जोर से हंसते हुए कह रहे थे कि राखी पाकिस्तान की बहू कभी नहीं बन सकतीं. रितेश ने ये भी कहा कि जब तक वो जिंदा हैं, राखी पाकिस्तान की बहू नहीं बन सकतीं.

रितेश का गुस्सा, ‘डोडी करेला खान’ पर बयान

वीडियो में रितेश ने कहा, ‘तू क्या समझती है? मैं ऐसे ही बेवकूफ बैठा हूं? डोडी करेला खान से शादी कभी नहीं होगी.’ रितेश ने इसे अपने वादे के तौर पर कहा और दावा किया कि वो ये होने नहीं देंगे. रितेश का ये गुस्सा उनके और राखी के रिश्ते की पुरानी कड़वाहट को एक बार फिर से उजागर करता है.

रितेश की पाकिस्तान को लेकर बयानबाजी

रितेश ने वीडियो में ये भी कहा कि राखी तब ही पाकिस्तान की बहू बन सकती हैं जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया और अन्य एक्ट्रेस भारत आकर भारतीय पुरुषों से शादी करें. ये बयान उस समय आया जब राखी ने दावा किया था कि वो पाकिस्तान जाकर हानिया से दोस्ती करना चाहती हैं और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के घर जाना चाहती थीं. राखी ने हानिया से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए भी कहा था.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment