Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

राज कपूर का ससुराल भी फिल्मी दुनिया से जुड़ा है. उनकी पत्नी कृष्णा कपूर के भाई राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ हैं. उनकी बहन उमा की शादी प्रेम चोपड़ा से हुई.

राजकपूर के ससुरालवाले भी थे पहुंची हुई चीज, बीवी का भाई हीरो तो साढ़ू ‘कपटी विलेन’, जिसे देख छिप जाती बहन-बेटी

हाइलाइट्स

  • राज कपूर के ससुराल में कई दिग्गज अभिनेता थे.
  • राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के भाई राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ हैं.
  • राज कपूर के साढ़ू भाई मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा हैं.

बॉलीवुड के सबसे फेमस परिवार की बात हो तो लाजमी है वो होगा कपूर खानदान. जहां कई जगमगाते सितारे हुए. बात करें अगर राज कपूर की तो उन्होंने भी खूब दौलत-शोहरत कमाई. अपने बच्चों को भी स्टार बनाया. आप इनकी फैमिली में तो करीब करीब कई स्टार्स को जानते हैं लेकिन आज हम मिलवाने जा रहे हैं राजकपूर के ससुरालवालों से. जहां कई दिग्गज एक्टर हुए.

जी हां, हम बात कर रहे हैं राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के मायकेवालों की. मतलब ऋषि कपूर के ननिहाल की. दरअसल राज कपूर का नाता प्रेम चोपड़ा से लेकर प्रेम नाथ जैसे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और मशहूर विलेन के रोल निभाने वाले कलाकारों से भी है. ये आपस में रिश्तेदारी रखते हैं.

राज कपूर का ससुराल

Rajive Kapoor Film

(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर का परिवार भी फिल्मों से ही जुड़ा है. कृष्णा का परिवार मूल रूप से पेशावर (पाकिस्तान) से जुड़ा था लेकिन भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भारत शिफ्ट हो गया. उनके दो सगे भाई हैं राजेंद्र नाथ, नरेंद्र नाथ और एक बहन उमा चोपड़ा. इस नाते से राजकपूर के तीन साले साहब हुए. वहीं एक साली हुईं उमा जिनकी शादी हुई मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा से. इस नाते राज कपूर के साढ़ू भाई प्रेम चोपड़ा कहलाए.

प्रेम चोपड़ा से राज कपूर का रिश्ता


सभी जानते हैं कि प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. अगर सबसे खूंखार विलेन की बात हो तो उनका नाम लिया जाएगा. एक इंटरव्यू में खुद प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि लोग उन्हें देखकर अपनी बहन-बेटी और पत्नी को छिपा लेते थे. लोग उन्हें देखकर अचंभे में रह जाते थे.

प्रेम चोपड़ा हुए ऋषि कपूर और रणबीर के रिश्तेदार
प्रेम चोपड़ा की बत्नी का नाम उमा चोपड़ा है. वह राजकपूर की पत्नी कृष्णा की सगी बहन हैं. इस नाते से राज कपूर और प्रेम चोपड़ा की रिश्तेदारी हुई. प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं रकिता, पुनीता और प्रेरणा. प्रेरणा की शादी बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी संग हुई है.

राज कपूर की पत्नी के भाई

prem nath

फोटो साभार: imdb

बात करें राजकपूर के साले साहब प्रेम नाथ की तो उनकी पत्नी बिना राय भी मशहूर एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने अनारकली, घूंघट और ताजमहल जैसी फिल्मों में काम किया और फिल्मफेयर अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस रहीं. दोनों के दो बच्चे भी हुए.

दूसरे साले साहब
वहीं राजकपूर के दूसरे साले साहब हैं राजेंद्र नाथ. जो कि फिल्मों में बतौर कॉमेडियन छाए. उन्होंने 60-70 के दशक में खूब काम किया. उन्होंने करियर की शुरुआत थ्वी थिएटर से ही की थी. राजेंद्र नाथ ने साल 1969 में गुलशन कृपलानी संग शादी की और दो बच्चे हुए.

homeentertainment

राजकपूर के ससुरालवाले भी थे पहुंची हुई चीज, बीवी का भाई हीरो तो साढ़ू ‘विलेन’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment