Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


भारतीय रेलवे रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा और राजस्‍व बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. ऐसे ही अभियान में दो यात्री राजधानी ट्रेन में सफर करते हुए मिले, जिनके पास टिकट था लेकिन उन…और पढ़ें

राजधानी से कर रहे थे सफर, सिर पर बांधा गमछा, TT ने ऐसा कुछ दिखाया, उड़े होश

भारतीय रेलवे के अभियान से दोहरा लाभ.

झांसी. राजधानी में दो लोग यात्रा कर रहे थे, कोच में बैठते ही दोनों की आंख लगी. थोड़ी देर बाद टीटी टिकट की जांच करने आया. जांच करते करते दोनों यात्रियों के पास पहुंचा. उन्‍हें जगाया और टिकट मांगा. नींद में उन्‍होंने टिकट दिखाया. जिसे देखते ही टीटी ने उन्‍हें ऐसी चीज हाथ में थमा दी, जिससे दोनों नींद गायब हो गयी. झट से खड़े होकर माफी मांगने लगे. टीटी के पैर भी पकड़ लिए. यह देख आसपास के यात्री जमा हो गए.

भारतीय रेलवे बगैर और अनयिमित टिकट पर यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान से दोहरा लाभ हो रहा है. पहला रेलवे को राजस्‍व फायदा हो रहा है. दूसरा रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले को सुविधाजनक सफर कराए जाने में मदद मिल रही है. बगैर टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नीचे उतारने के साथ पेनाल्‍टी भी वसूली जा रही है.
डिवीजन में टिकट चेकिंग में एक माह में 1.73 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला गया है. इसमें बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज यात्री शामिल रहे. इससे न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने मदद मिल रही है, बल्कि रेलवे अपनी आय बढ़ा रहा है.

जनरल टिकट लेकर रिजर्व कोच में करते हैं सफर

बिना टिकट यात्रा और अनियमित टिकट ( टिकट किसी श्रेणी का और सफर किसी श्रेणी से) से यात्रा करने की संख्‍या में थोड़ा बहुत ही फर्क है. लोग जनरल क्‍लास का टिकट रिजर्व कोच और कई बार राजधानी जैसी प्रीमियत ट्रेनों में सवार जाते हैं. ऐसे ही मामले में टीटी जांच के लिए राजधानी ट्रेन में चढ़े.

स्लिप देखते ही उड़े होश

थर्ड ऐसी में दो लोग बैठे बैठे सो रहे थे, सिर पर गमछा बांधा था,  टीटी ने दोनों से टिकट मांगा. उन्‍होंने टिकट दिखाया. यह देखकर टीटी भड़ गया, क्‍योंकि टिकट जनरल क्‍लास था. इस पर टीटी ने उन्‍हें पेनाल्‍टी और टिकट दोनों की जोड़कर स्लिप दी. यह देखते दोनों के होश उड़ गए. झट से दोनों से सीट से खड़े हो गए और माफी मांगने लगे. बात बनते न देख पैर तक पकड़ने लगे. यह देख आसपास के यात्री जमा हो गए. लेकिन टीटी ने पेनाल्‍टी लेकर ही उन्‍हें छोड़ा.  जनसंपर्क अधिकारी के अनुसर रेलवे स्टेशनों एवं अनरिजर्व, रिजर्व यात्री ट्रेनों में नियमित रूप से टिकट जांच कराई जा रही है, ताकि बिना टिकट, अनाधिकृत यात्रियों को रोका जा सके.

homeuttar-pradesh

राजधानी से कर रहे थे सफर, सिर पर बांधा गमछा, TT ने ऐसा कुछ दिखाया, उड़े होश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment