Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिने अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने दिया झटका, वनडे नहीं खेलेगा, सीरीज से पहले चोटिल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिने अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. टीम ने बुधवार को यह जानकारी दी. टीम ने कहा कि इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले दो सप्ताह में आर्चर की स्थिति की जांच करेगी जिससे कि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

आर्चर की जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का पहला मैच 29 मई को एजबेस्टन में होगा. साल 2019 में इंटरनेशनल लेव पर धूम मचाने के बाद से आर्चर कोहनी और पीठ की चोटों से जूझ रहे हैं. हालांकि इस साल राजस्थान रॉयल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं के अलावा आर्चर ने साल की शुरुआत से इंग्लैंड के 11 में से 9 सीमित ओवरों के मुकाबलों में हिस्सा लिया है.

टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर होने के बाद रॉयल्स ने आईपीएल के अंतिम हिस्से के लिए इस स्टार तेज गेंदबाज को वापस नहीं बुलाने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस साल 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और उनका सफर 9वें स्थान पर रहकर खत्म हुआ. राजस्थान साल 2008 के बाद से कभी भी चैंपियन नहीं बन पाया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड- हैरी ब्रूक (कप्तान), गस एटकिन्सन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने दिया झटका, वनडे नहीं खेलेगा, सीरीज से पहले चोटिल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment