[ad_1]
Last Updated:
Raja Raghuvanshi Viral Video: सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में राजा और उसके रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. वहीं अव ये वायरल वीडियो राजा …और पढ़ें

राजा रघुवंशी का शादी के पहले का वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
- राजा रघुवंशी के शादी के पहले का वीडियो वायरल
- बहन ने किया था वीडियो शेयर
- लोगों ने राजा की बहन को किया ट्रोल
इस वीडियो को राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में सृष्टि ने लिखा ‘भाई प्लीज आ जा’ और हैशटैग लगाए, लेकिन भाई की हत्या के बाद सृष्टि का इस तरह से वीडियो शेयर करना उनके लिए मुसीबत बन गया है. वीडियो के शेयर होते ही लोगों ने कमेंट पर अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. लोग लगातार राजा की बहन को ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘बहन, जीवन में फॉलोअर्स ही सबकुछ नहीं होते. तुम्हारे भाई को इतनी बेरहमी से मारा गया, लेकिन तुम्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि तुम्हें कोई दर्द है, तुम रील पर रील अपलोड कर रही हो. तुमने 4-5 दिन पहले भी एक प्रमोशनल वीडियो अपलोड किया था.’ एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म करो, व्यूज के पीछे मत भागो.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारी जैसी बहन होने से अच्छा बहन न हो.’
बता दें, लापता होने के करीब 10 दिन बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ. शव इतनी बुरी तरह सड़ चुका था कि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. परिजनों ने राजा के शरीर पर बने टैटू के जरिए उसकी पहचान की. वहीं मंगलवार की सुबह सोनम ने अपने घर में फोन कर के खुद सरेंडर कर दिया है.
[ad_2]
Source link