[ad_1]
Last Updated:
Yesha Sagar: कनाडा की रहने वाली भारतीय स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल यशा सागर ने आनन-फानन में बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ने का फैसला कर लिया। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए समझते हैं।
![रात की हरकत से रूठीं… डिनर में नहीं आई तो भेजा नोटिस, भारतीय एंकर ने छोड़ा बांग्लादेश रात की हरकत से रूठीं… डिनर में नहीं आई तो भेजा नोटिस, भारतीय एंकर ने छोड़ा बांग्लादेश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/page-2025-02-3f580130c61c00f55ce0a2bfd81ee1de.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मॉडल येशा सागर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ दिया।
नई दिल्ली: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) लगातार विवादों में बना हुआ है। पहले प्लेयर्स की सैलरी को सैलरी मिलने की खबर आई थी और अब खबर आ रही है कि होस्ट यशा सागर ने आनन-फानन में BPL छोड़ दिया है। यशा पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगा। नोटिस भी भेजा गया, जिसके बाद इस ग्लैमरस बाला ने बड़ा कदम उठा लिया।
आखिर क्या है पूरा मामला?
यशा सागर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 में चटगांव किंग्स टीम के लिए काम कर रही थीं। बांग्लादेश के समाचार पोर्टल क्रिकेट97 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यशा सागर को चटगांव किंग्स टीम के मालिक समीर कादर चौधरी ने कॉन्ट्रैक्ट में लिखे नियमों को न मानने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था।
डिनर में न आने पर नोटिस
चटगांव किंग्स के मालिक समीर कादर चौधरी ने नोटिस में लिखा था, ‘अनुबंध के खंड 9 के अनुसार, आप (यशा) अपने कर्तव्यों को निभाने में विफल रहीं हैं और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद आप स्पॉन्सर्स के साथ डिनर में नहीं आई। आपने स्पॉन्सर्स शूट और प्रमोशनल शाउट-आउट को भी पूरा नहीं किया। आपके न आने से फ्रैंचाइजी (चटगांव किंग्स) को वित्तीय और प्रतिष्ठित क्षति हुई है।’ इस नोटिस का जवाब देने की बजाय यशा ने टूर्नामेंट में ही छोड़ दिया।
कौन हैं यशा सागर?
यशा सागर का जन्म और पालन-पोषण पंजाब, भारत में हुआ। दिसंबर 2015 में हायर एजुकेशन के लिए वह टोरंटो, कनाडा चली गईं। यशा सागर एक मल्टीटैलेंटेड लड़की हैं। स्पोर्ट्स एंकरिंग करने से पहले वह मॉडलिंग और एक्टिंग किया करती थी। वह एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी हैं। यशा सागर ने ग्लोबल टी-20 कनाडा, यूपी टी-20 लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे कई लीग होस्ट किए हैं।
[ad_2]
Source link