Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kanpur Mother Killed Sun: कानपुर में एक मां ने प्यार में बाधा बन रहे अपने 4 साल के बेटे के साथ कुछ ऐसा किया कि आप भी अपनी सांसे थाम लेंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

रात को घर से बाहर गया पति, छत पर सो रहा था ससुर, तभी छुपकर बहु ने की सारी हदें पार, और फिर…

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था 4 साल का बेटा (iamge credit-canva)

हाइलाइट्स

  • पति की गैर हाजरी में पत्नी ने किया कांड
  • प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था 4 साल का बेटा
  • बेटे को धीरे से सुला आई बाबा के पास

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहु ने पति के गैरहाजिरी में कुछ ऐसा किया कि जान आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मामला कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. यहां के रहने वाले सुशील यादव एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं. उनकी शादी फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से हुई थी. सब कुछ बढ़िया चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद रिश्तों में आनाकानी शुरू हो गई. एक रात बज सुशील घर से बाहर गया और ससुर छत पर सो रहा था. तभी बहु ने छुपके से कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मनीषा का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.  मनीषा और सुशील का एक बेटा भी था लेकिन वो बेटे और पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे वापस आने को कहा. आखिरकार तीन दिन पहले मनीषा को समझा-बुझाकर घर वापस लाया गया. लेकिन मनीषा प्रेमी के पास रहने की जिद पर अड़ी रही. परिवार वालों ने उसकी एक न सुनी, उन्हें लगा कि समय के साथ वो समझ जाएगी. लेकिन मनीषा को लग रहा था कि उसे उसके बेटे की वजह से वापस लाया गया है.

पहले ताबीज से घोंटा गला, फिर…
रविवार की रात जब सुशील घर पर नहीं था और उसके पिता फूल सिंह यादव छत पर लेटे हुए थे. इसी दौरान मनीषा ने ऐसा कुछ किया, जिसे सोचने से ही रूह कांप जाए. उसने अपने साढ़े तीन साल के बेटे अनिरुद्ध की गले में पड़ी ताबीज के धागे से गला घोंटकर हत्या कर दी. लेकिन यह हैवानियत यहीं नहीं रुकी. इसके बाद उसने मासूम के चेहरे को दांतों से नोच डाला.

सुला आई बाबा के पास
हत्या के बाद मनीषा ने बेटे के शव को बाबा के पास छत पर लिटा दिया और चादर से ढक दिया. नीचे आकर वह रोज की तरह खाना बनाने लगी, जैसे कुछ हुआ ही न हो. कुछ समय बाद फूल सिंह को बच्चे की कोई हलचल महसूस नहीं हुई. जब उन्होंने चादर हटाई तो मासूम का शरीर देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने शोर मचाया तो गांव वाले इकट्ठा हो गए. पुलिस और फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर जांच की गई और मनीषा को हिरासत में ले लिया गया.

पहले भी हो चुकी है दो बच्चों की मौत
पूछताछ में मनीषा ने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि बेटा उसके प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटा दिया. गांव वालों ने बताया कि सुशील यादव और मनीषा की यह तीसरी संतान थी. करीब डेढ़ साल पहले एक बेटी लक्ष्मी और एक वर्षीय बेटा अनुराग की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने कहा कि इस घटना के बाद तो ऐसा लग रहा कि मनीषा ने ही उन दोनों बच्चों की भी हत्या है. क्योंकि आज तक उनकी मौत से पर्दा नहीं उठ सका है. घर वालों ने भी पुलिस को सूचना दिए बिना उनका अंतिम संस्कार कर दिया था.

परिजन कर रहे इंसाफ की मांग
पिता सुशील यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी मां मनीषा और गांव निवासी उसके प्रेमी विकास यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी विकास के घर में तीन भाई पिता और माता हैं. प्रेमी विकास 20 वर्षीय ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. वह बिहार में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. हत्या के बाद से आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गांव वालों के साथ परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपी विकास की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

homecrime

रात को घर से बाहर गया पति, छत पर सो रहा था ससुर, तभी बहु ने की सारी हदें पार..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment