Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Barmer News: बाड़मेर के सेड़वा में मदन पुत्र अम्बा राम सुथार ने अवैध संबंध की नीयत से महिला की क्रिकेट बैट से हत्या की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाई.

ख़बरें फटाफट

रात में घर में घुसा, मंशा थी कुछ और…विरोध किया तो क्रिकेट बैट से कर दी हत्या

बाड़मेर. सेड़वा इलाके में हुई महिला की निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बना हुआ था. जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही देवर के लड़के ने की थी. पुलिस ने आरोपी मदन पुत्र अम्बा राम सुथार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.

दरअसल, आरोपी मदन महिला के घर उस रात अवैध संबंध बनाने की नीयत से घुसा था. जब महिला ने उसका विरोध किया और शोर मचाने लगी, तो आरोपी ने गुस्से में आकर घर में रखे क्रिकेट बैट से उसके सिर पर वार कर दिया. वार इतना जोरदार था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला और छिपने की कोशिश करने लगा.

ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
शुरुआत में पुलिस को यह मामला लूट या रंजिश का लगा, लेकिन घर में किसी तरह की चोरी या तोड़फोड़ नहीं मिली. इसके बाद शक परिवार और आसपास के लोगों पर गया. गांव के कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मदन को घटना वाली रात आसपास घूमते देखा गया था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अवैध नीयत बनी हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महिला से लंबे समय से एकतरफा लगाव रखता था. घटना वाली रात वह चोरी-छिपे घर में घुसा और गलत हरकत करने की कोशिश की. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने बैट से हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बैट बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

homecrime

रात में घर में घुसा, मंशा थी कुछ और…विरोध किया तो क्रिकेट बैट से कर दी हत्या

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment