Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रात में बुक किया ऑटो, बेफिक्र बैठी महिला, कुछ दूर जाते ही ड्राइवर हुआ बेकाबू

बेंगलुरु. भारत के सिलिकॉन वैली नाम से देश और दुनिया में विख्‍यात दक्षिणी राज्‍य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वुमन सिक्‍योरिटी पर एक बार फिर से गंभीर सवाल उठे हैं. एक महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ है, जिसपर बेंगलुरु पुलिस को भी रिस्‍पांड करना पड़ा है. पुलिस ने कहा कि वह इस मामले में एक्‍शन ले रही है. घटना नशे में धुत ऑटो ड्राइवर और रात में ऑनलाइन ड्राइव बुक करने वाली एक महिला से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार, फर्स्‍ट जनवरी के एक दिन बाद ही बेंगलुरु में चौंकाने वाली घटना हुई. गुरुवार रात एक महिला ने नशे में धुत चालक से खुद को बचाने के लिए चलते ऑटोरिक्शा से छलांग लगा दी. घबराई महिला के पति ने यह जानकारी दी. पीड़िता के पति के मुताबिक, उसने ‘नम्मा यात्री’ नामक ऐप पर होरमावु से थानीसांद्रा तक के लिए ऑटोरिक्शा बुक किया था.

पति ने सुनाई पूरी कहानी
महिला के पति ने शुक्रवार को X पर लिखा, ‘मेरी पत्नी ने बेंगलुरु में होरमावु से थानीसांद्रा के लिए ऑटो बुक किया था, लेकिन चालक नशे में था और वह उसे हब्बाल के पास गलत जगह ले गया. उसे बार-बार रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने एक न सुनी. इसके बाद उसे (महिला) जन बचाने के लिए ऑटो से कूदने पर मजबूर होना पड़ा.’ महिला के पति ने शिकायत की कि ‘नम्मा यात्री’ नामक ऐप के पास इमर्जेंसी कंडीशन में संपर्क करने के लिए कोई कस्‍टमर केयर नंबर नहीं है.

नम्‍मा ऐप का ठंडा रिस्‍पांस
महिला के पति ने शिकायत की कि ‘नम्मा यात्री’ सेवा की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें आपात स्थिति में संपर्क के लिए कस्‍टमर केयर नंबर नहीं है. यह हमें 24 घंटे तक इंतजार करने के लिए कहता है. इमर्जेंसी में 24 घंटे तक इंतजार करना कैसे संभव है? महिलाओं की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जाएगी?’ पीड़ित के पति ने पुलिस से अपील की कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. शिकायत का जवाब देते हुए ‘नम्मा यात्री’ ऐप की ओर से कहा गया, ‘हाय अजहर आपकी पत्नी को हुई असुविधा के बारे में सुनकर हमें खेद है और हमें उम्मीद है कि वह अब ठीक होंगी. हमें यात्रा का डिटेल दें और हम इस पर तुरंत गौर करेंगे.’

Tags: Bengaluru News, Crime News, Karnataka News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment