[ad_1]
Last Updated:
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि उनका इंडस्ट्री में कोई कॉम्पटीटर नहीं है. रानी ने पवन सिंह और खेसारी को अलग-अलग टैलेंट वाला कलाकार बताया और भोजपुरी सिनेमा के बदलते…और पढ़ें

रानी चटर्जी ने खेसारी लाल के लिए कही ऐसी बात…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- रानी चटर्जी ने खेसारी लाल को इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार बताया.
- रानी ने कहा, खेसारी का कोई कॉम्पटीटर नहीं है.
- पवन सिंह और खेसारी दोनों बेहतरीन कलाकार हैं.
नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा में रिश्तों और प्रोफेशनल सम्मान की मिसाल हैं रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव. जहां एक ओर खेसारी लाल को आज इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है, वहीं रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने कई पीढ़ियों के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. अपने लंबे करियर के चलते रानी इंडस्ट्री की स्थिति को बखूबी समझती हैं और उसी समझदारी के साथ उन्होंने खेसारी लाल और उनके कॉम्पटीशन को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं.
साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर अपने साथियों के बारे में बेझिझक बात करती हैं. हिंदी रश को दिए गए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने कई मुद्दों पर बात की. इसी बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि खेसारी लाल यादव का इंडस्ट्री में कॉम्पटीटर कौन है और पवन सिंह के साथ उनका रिश्ता कैसा है?
रानी ने दिया जवाब
इस सवाल के जवाब में रानी ने साफ कहा- खेसारी जी का कोई कॉम्पटीटर नहीं है. उनका अपना एक अलग मुकाम है. अगर वो खुद किसी को अपना कॉम्पटीटर मानते हैं तो ये एक तरह की गलतफहमी है. इंडस्ट्री में उनसे ज्यादातर लोग सीनियर हैं. वो पवन सिंह जी के बारे में अक्सर मीडिया में बात करते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों में कोई मुकाबला नहीं है. दोनों बेहतरीन कलाकार हैं, दोनों की अपनी-अपनी खासियतें हैं और दोनों मेरे अच्छे दोस्त भी हैं.’
भोजपुरी सिनेमा का सफर
रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा के बदलते दौर को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- मैंने इंडस्ट्री को मनोज तिवारी जी के जमाने से देखा है. हर दौर में एक नया चेहरा आया और उसने स्टारडम हासिल किया. पहले मनोज तिवारी जी थे, फिर रवि किशन आए, उसके बाद निरहुआ, फिर पवन सिंह और फिर खेसारी लाल यादव का दौर आया. खेसारी का नाम हमेशा पवन जी के बाद लिया जाता है, ऐसे में किसी तरह की टक्कर की बात ही नहीं बनती. वो अच्छा काम कर रहे हैं और लोगों को पसंद आ रहे हैं, यही सबसे बड़ी बात है.’
खेसारी लाल और रानी चटर्जी की जोड़ी
रानी चटर्जी खेसारी लाल से सीनियर हैं. जहां खेसारी ने 2012 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से अपना डेब्यू किया था, वहीं रानी ने 2003 में ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने अब तक तीन फिल्मों में साथ काम किया है – ‘जानेमन’, ‘नागिन’ और ‘जानम’. खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है.
[ad_2]
Source link