[ad_1]
Last Updated:
Bhagalpur To Ayodhya Bus News: यदि आप भागलपुर बिहार से रामनवमी पर अयोध्या जाने की सोच रहे हैं, तो अब आपको रास्ते में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पहली बार सरकारी बस तिलकामांझी भागलपुर बस स्टैंड…और पढ़ें

बस
हाइलाइट्स
- भागलपुर से अयोध्या के लिए पहली बार बस सेवा शुरू
- 4 अप्रैल को भागलपुर से अयोध्या के लिए बस चलेगी
- बस का किराया लगभग 3 हजार रुपये होगा
भागलपुर:- रामनवमी पर अयोध्या जाने के लिए अब भागलपुर के लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पहली बार रामनवमी के अवसर पर तिलकामांझी भागलपुर बस स्टैंड से सरकारी बस को चलाने की तैयारी की जा रही है, जो श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाएगी. यह बस 4 अप्रैल को भागलपुर से अयोध्या के लिए बस चलेगी, जो 6 अप्रैल यानी रामनवमी से पहले अयोध्या पहुंचा देगी. यह बस तिलकामांझी से चलकर जीरोमाइल, नवगछिया, बेगूसराय होते हुए मुजफ्फरपुर होकर अयोध्या जाएगी. इसके लिए आपको तिलकामांझी बस स्टैंड पर ही टिकट मिलेगा.
परिवहन निगम के अधिकारी ने दी जानकारी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी अमित श्यामला ने बताया, कि रामनवमी पर श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने के लिए रास्ते में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार हम लोगों ने बस चलाने की पहल की है. जो तिलकामांझी भागलपुर बस स्टैंड से चलेगी और अयोध्या तक जाएगी. उन्होंने बताया, कि हम लोग इस बस को 4 अप्रैल को रात में भागलपुर से चलाएंगे जो 6 अप्रैल यानी करीब 12.30 पहुंचा देगी. उन्होंने बताया कि अभी तीन नई बसें मिली हैं, जो 42 सीटर हैं. तीनो ही बसों को यहां से भेजने की तैयारी की जा रही है और करीब 3 हजार रुपया इसका किराया हो सकता है. उन्होंने बताया, कि इसमें सिर्फ यात्रा का टिकट रहेगा, खाने पीने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी. इसमें यह सुविधा नहीं रहेगी. वहीं आपको बता दें, कि यह बस तिलकामांझी से चलकर जीरोमाइल, नवगछिया, बेगूसराय होते हुए मुजफ्फरपुर होकर अयोध्या जाएगी. इसके लिए आपको तिलकामांझी बस स्टैंड पर ही टिकट मिलेगा.
प्रत्येक शनिवार को पर्यटन स्थल भी जाएंगी बसें
वहीं दूसरी ओर जिले से प्रत्येक शनिवार को पर्यटन स्थल भी जाना आसान होगा. आपको बता दें, कि जिले को मिलने वाली 24 बसों में अधिकतर बसों को जिले व राज्य के बाहर के पर्यटन स्थलों से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. ताकि शनिवार को लोग अपने परिवार के साथ वीकेंड मना सकें. वहीं दूसरी ओर यहां पर भी कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो घूमने लायक है. बता दें कि कहलगांव, विक्रमशिला, शाहकुंड, बांका समेत अन्य जगहों के लिए भी बस चलाई जाएंगी.
Bhagalpur,Bihar
March 14, 2025, 08:26 IST
[ad_2]
Source link