[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Satyendra Das Health: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर है. ऐसे में अयोध्या में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामंत्र की आहुति दी जा रही है.
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
हाइलाइट्स
- राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास की हालत नाजुक है.
- सत्येंद्र दास के स्वस्थ होने के लिए अयोध्या में अनुष्ठान हो रहा है.
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सत्येंद्र दास के लिए प्रार्थना की जा रही है.
Satyendra Das Health: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया. डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में देख-रेख की जा रही है. बीते मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि उनकी हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है.
ऐसे में लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के जल्द स्वस्थ होने को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी शुरू हो चुका है.
महामृत्युंजय महामंत्र का जाप
पिछले लगभग 10 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धार्मिक अनुष्ठान करने वाले अयोध्या के तांत्रिक पंडित कल्कि राम उनके लिए हवन कर रहे हैं. आचार्य सत्येंद्र दास के जल्द स्वस्थ होने को लेकर उमापति महादेव का आवाहन कर महामृत्युंजय महामंत्र का जाप किया जा रहा है. पंडित कल्कि राम ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य होने की सूचना उन्हें मिली, जिसके बाद से वो अपने कर्तव्य का अनुपालन करते हुए वो प्रणव संजीवनी महामृत्युंजय महामंत्र की आहुति दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – हूबहू रामलला जैसे वस्त्र-आभूषण…पहनकर अयोध्या पहुंची 9 साल की बच्ची, सुनाई ऐसी कविता कि देखते रह गए लोग
जल्द ठीक होने की कर रहे प्रार्थना
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष और अयोध्या के तांत्रिक पंडित कल्कि राम ने बताया कि साल 2014 से देश के प्रधानमंत्री मोदी और 2022 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 1100 दिवसीय उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु जीवन के लिए यज्ञ अनुष्ठान कर रहे हैं. लेकिन बीते 2 दिन पहले यह पता चला कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अस्वस्थ चल रहे हैं. आचार्य सत्येंद्र दास जल्द स्वस्थ हो इसकी कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर आहुति डाली जा रही है. साथ में प्रार्थना की जा रही है कि मुख्य पुजारी जल्द स्वस्थ हो और प्रभु राम की सेवा में निरंतर लगे रहे.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 15:52 IST
[ad_2]
Source link