[ad_1]
Last Updated:
Ram Kapoor’s Wife Gautami Fires Back At Ekta Kapoor : टीवी इंडस्ट्री में एकता कपूर और राम कपूर के बीच का विवाद अब और गहरा गया है. राम की पत्नी गौतमी कपूर ने एकता के तंज का मजाक उड़ाते हुए करारा जवाब दिया. जिसके…और पढ़ें

गौतमी कपूर ने उड़ाया एकता कपूर का मजाक….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- राम कपूर और एकता कपूर के बीच विवाद गहराया.
- गौतमी कपूर ने एकता के तंज का मजाक उड़ाया.
- राम कपूर ने वजन घटाने की अफवाहों को खारिज किया.
नई दिल्ली : टीवी इंडस्ट्री के दो बड़े नाम एकता कपूर और राम कपूर के बीच की ठंडी जंग अब और दिलचस्प हो गई है! इस बार राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं और उन्होंने एकता पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. सब कुछ तब शुरू हुआ जब राम कपूर के जबरदस्त वेट लॉस ने फैंस को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि उन्होंने वजन घटाने के लिए Ozempic जैसी दवा का इस्तेमाल किया है. लेकिन राम ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनकी ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ मेहनत और फिटनेस का नतीजा है.
हालांकि, राम के इस बयान के तुरंत बाद, एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अलग अंदाज में पूछा: ‘मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट अपनाऊं? मोंजारो या ओजंपिक ट्राई करूं? या बस अपना मुंह बंद रखूं?’ इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हम बड़े ही अच्छे लगते हैं!’ बस, फैंस को समझते देर नहीं लगी कि ये सीधा राम कपूर पर कटाक्ष था!
गौतमी कपूर का करारा जवाब!
अब इस लड़ाई में गौतमी कपूर भी कूद पड़ीं और उन्होंने एकता कपूर पर तीखा तंज कसा. उन्होंने एकता की वीडियो को मजाकिया अंदाज में रीक्रिएट किया और कहा- ‘क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट करनी चाहिए? मोंजारो या ओजंपिक ट्राई करना चाहिए? या फिर अपना मुंह बंद रखना चाहिए? लेकिन मेरे लिए जिम ही काफी है!’
इतना ही नहीं, उन्होंने एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ पर भी तंज कसते हुए कहा- क्योंकि हमें बड़े नहीं, छोटे ही अच्छे लगते हैं!’ गौतमी ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा- ‘जिसे जो पसंद हो, उसे वो करने दो… Live and let live… आखिर में सबसे जरूरी चीज है सेहत, खुशी और शांति!’ साथ ही उन्होंने nojudgement onlygoodvibes livelifekingsize जैसे हैशटैग भी जोड़े.
[ad_2]
Source link