[ad_1]
अयोध्या: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए थे. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में पर्यटन को बड़ा बूस्ट मिला है. गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आंकड़ों के अनुसार हर दिन 1 से 2 लाख भक्त दर्शन करते हैं. शायद यही वजह है कि 9 महीने में ही अयोध्या ने आगरा को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो विश्व के 7 वें अजूबे यानि ताज महल का आकर्षण राम मंदिर के आगे फीका पड़ा है.
पर्यटन विभाग के आंकड़ों की अगर बात करें तो जनवरी से सितंबर 2024 के बीच उत्तर प्रदेश में 47.61 करोड़ पर्यटक आए हैं. इनमें 47.47 करोड़ घरेलू और 14.11 लाख विदेशी पर्यटकों की संख्या शामिल है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 1.84.026 विदेशी पर्यटक ने वाराणसी का भ्रमण किया है जबकि 13,55,87,370 घरेलू पर्यटकों ने अयोध्या की तरफ रुख किया. अगर आगरा की बात करें तो आगरा में 9 महीने के अंदर 12.51 करोड़ लोग आए जिसमें 11.59 करोड़ भारतीय और 9.5 लाख विदेशी पर्यटक थे.
राम मंदिर से पर्यटन को मिला बूस्ट
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि जैसा कि आप लोगों ने सुना है कि अयोध्या देश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. यहां पर लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. अयोध्या में प्रतिदिन एक लाख पर्यटक आ रहे हैं. लेकिन खास पर्व और त्योहार पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटकों की रुचि और बढ़ी है.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:45 IST
[ad_2]
Source link