Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Raigarh Triple Murder : रायगढ़ के छाल थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर का हैरान और दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से इलाके में सनसनी है और हत्‍यारे का नाम जा…और पढ़ें

रायगढ़ में ट्रिपल मर्डर : घर में थे पत्‍नी और 2 बच्‍चों के शव, पुलिस ने किया खुलासा, सन्‍न हैं लोग

रायगढ़ पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्‍ट किया है.

हाइलाइट्स

  • महेंद्र साहू ने पत्नी और बच्चों की हत्या करवाई.
  • पुलिस ने महेंद्र और भागीरथी को गिरफ्तार किया.
  • हत्या के बदले में 5 डिसमिल जमीन और मुआवजा दिया गया.

रायगढ़. जिले के छाल थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने मृतक महिला के पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाला खुलासा यह है कि पति ने ही अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कीदा गांव में हुए इस वीभत्स हत्याकांड में मृतका सुकांति साहू के पति महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी. जांच में पता चला है कि महेंद्र और सुकांति के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था.

पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और वह अपने दोस्‍तों के साथ शराब पीता और मारपीट करता था. आदतें खराब होने के बाद कर्ज लेने और काम आदि नहीं करने से परिवार भी परेशान रहता था. उसके दो छोटे बच्‍चे थे, जिन पर बुरा असर पड़ रहा था, ऐसे में उसकी पत्‍नी सुकांति उसे बार-बार रोक टोक करती थी. इन झगड़ों से तंग आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था.

‘सुपारी’ में दी 5 डिसमिल जमीन और मुआवजा
महेंद्र ने अपने दोस्त भागीरथी राठिया को इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया. भागीरथी को उसने हत्या के बदले में 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे की कुछ रकम देने का वादा किया था. यह सौदा तय होने के बाद दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई.

ढीला दरवाजा और टांगी का वार
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या की रात महेंद्र ने जानबूझकर अपने घर का दरवाजा ढीला छोड़ दिया था. आधी रात के करीब भागीरथी इस ढीले दरवाजे से घर में घुस गया. भागीरथी ने बेरहमी से टांगी से वार कर सुकांति और उसके दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

पुलिस की कड़ी मेहनत से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक पटेल ने बताया कि इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही थी. गहन जांच-पड़ताल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस भागीरथी तक पहुंची. भागीरथी के मेमोरेंडम पर पुलिस ने ई-साक्ष्य से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर घटना में इस्तेमाल की गई टांगी (हत्या का हथियार) को बरामद किया. वहीं, महेंद्र के मेमोरेंडम पर उस लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया, जिसका उपयोग उसने दरवाजा ढीला करने के लिए किया था.

आईपीसी की धाराएं बढ़ीं
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की संख्या और आपराधिक षड्यंत्र को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2) और 3(5) को बढ़ाया है. दोनों आरोपियों, महेंद्र साहू और भागीरथी राठिया, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है. इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homechhattisgarh

घर में थे पत्‍नी और 2 बच्‍चों के शव, पुलिस ने किया खुलासा, सन्‍न हैं लोग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment