Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर सुर्खियों में है. वो कैसे एक्टर और पिता हैं, इसका खुलासा उनकी ऑन-स्क्रीन मां ‘कौशल्या’ ने किया है.

‘राहा मेरी दाल चावल है’, रणबीर कपूर की बात सुन शॉक्ड थी को-स्टार, मां ‘कौशल्या’ ने बताया कैसे पिता हैं ‘राम’

‘रामायणम्’ में इंदिरा कृष्णन, रणबीर कपूर का ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभाया है.

हाइलाइट्स

  • रणबीर नहीं, राहा के पापा हैं असली सुपरस्टार!
  • रणबीर कपूर का पापा प्रेम सुन इमोशनल हुईं ऑनस्क्रीन मां.
  • बेटी के लिए दौड़े रणबीर, बोले-मैं जीत गया.
नई दिल्ली. ‘रामायणम्’ की पौराणिक दुनिया में, रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन, वो एक और बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और वो जिम्मेदारी है एक पिता की. आलिया भट्ट ने कई बार बयां किया कि रणबीर कैसे पिता है. लेकिन अब उनकी को-स्टार और उनकी ऑन-स्क्रीन मां ‘कौशल्या’ यानी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने बताया कि रणबीर कैसे पिता हैं.

रणबीर कपूर और बेटी राहा की बॉन्डिंग को तस्वीरों के साथ कई बार लोगों ने जज किया है. लेकिन हाल ही में उनकी एक को-स्टार इंदिरा कृष्णन ने बताया कि आखिर सच क्या है. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में, दिग्गज एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रणबीर कैसे पिता हैं.

जमीन से जुड़े हुए हैं रणबीर

इंदिरा कृष्णन ने रणबीर को अपना ‘पसंदीदा को-स्टार’ बताते हुए ‘रामायणम्’ एक्टर के विचारशील इशारों को याद किया. उन्होंने कहा- ‘मैंने कभी किसी स्टार को उनके जैसा लोगों के साथ व्यवहार करते नहीं देखा. मेरे लिए सेट पर चेयर खींच कर देना, हाल चाल पूछना, अपनेपन से बात करना. ऐसा कभी नहीं लगा कि हम एक सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं. वह बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं.’

‘राहा मेरी दाल चावल है’

लेकिन प्रोफेशन से इतर, रणबीर की जिस चीज ने इंदिरा कृष्णन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो था अपनी बेटी राहा के लिए एक्टर का प्यार. उन्होंने एक किस्सा शेयर किया, जिसने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि ‘रामायणम्’ के ‘राम’ ने मुझसे कहा, ‘राहा मेरी दाल चावल है.’ जिस सादगी और प्यार से उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात की, वह मेरे साथ रह गया.’

परीक्षाओं से लेकर पेरेंटिंग तक की लेते सलाह

उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर अक्सर उनके बेटे अनिरुद्ध द्वारा बचपन में पढ़ी गई किताबों के बारे में पूछते थे, ताकि राहा के लिए भी वैसी ही किताबें मिल सकें. उन्होंने याद किया वो कहते थे, ‘हर दिन वह मुझे याद दिलाते, ‘मैडम, क्या आप राहा के लिए किताबें लाई हैं?’ रणबीर ने एक्ट्रेस के बेटे के साथ एक स्पेशल बॉन्ड बना लिया था, वे घंटों उनकी वैनिटी वैन में बैठते. बोर्ड परीक्षाओं से लेकर पेरेंटिंग सलाह तक हर चीज पर वह बातचीत करते. उनकी आंखों में एक सीखने की चाह, एक परवाह करने वाला पिता नजर आता.

जब बेटी राहा के लिए दौड़

सेट पर एक और किस्सा इंदिरा कृष्णन ने शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक दिन रणबीर सेट पर लंगड़ाते हुए आए. परेशान होकर मैंने पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘एक दौड़ थी, इंदिरा जी… मैंने राहा के लिए दौड़ लगाई और मैं फर्स्ट आया.’ मांसपेशी में खिंचाव था लेकिन वह शूट पर पहुंचे, क्योंकि प्रोफेशनलिज्म के साथ-साथ उनके लिए पिता होने का रोल ज्यादा अहम था. यही रणबीर हैं.

को-स्टार्स से बनाया खास बॉन्ड

इंदिरा ने रणबीर की ‘भगवान राम’ की भूमिका के प्रति शारीरिक और भावनात्मक समर्पण की भी प्रशंसा की. साई पल्लवी के साथ मैसूर पाक पर बंधन से लेकर लारा दत्ता के साथ पेरेंटिंग ज्ञान साझा करने तक, ये सब बताता है कि ‘राम’ सिर्फ पर्दे पर नहीं, शायद दिल में भी उतर चुके हैं.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘राहा मेरी दाल चावल है’, रणबीर कपूर की बात सुन शॉक्ड थी को-स्टार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment