[ad_1]
Last Updated:
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर सुर्खियों में है. वो कैसे एक्टर और पिता हैं, इसका खुलासा उनकी ऑन-स्क्रीन मां ‘कौशल्या’ ने किया है.

‘रामायणम्’ में इंदिरा कृष्णन, रणबीर कपूर का ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभाया है.
हाइलाइट्स
- रणबीर नहीं, राहा के पापा हैं असली सुपरस्टार!
- रणबीर कपूर का पापा प्रेम सुन इमोशनल हुईं ऑनस्क्रीन मां.
- बेटी के लिए दौड़े रणबीर, बोले-मैं जीत गया.
जमीन से जुड़े हुए हैं रणबीर
‘राहा मेरी दाल चावल है’
लेकिन प्रोफेशन से इतर, रणबीर की जिस चीज ने इंदिरा कृष्णन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो था अपनी बेटी राहा के लिए एक्टर का प्यार. उन्होंने एक किस्सा शेयर किया, जिसने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि ‘रामायणम्’ के ‘राम’ ने मुझसे कहा, ‘राहा मेरी दाल चावल है.’ जिस सादगी और प्यार से उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात की, वह मेरे साथ रह गया.’
परीक्षाओं से लेकर पेरेंटिंग तक की लेते सलाह
जब बेटी राहा के लिए दौड़
सेट पर एक और किस्सा इंदिरा कृष्णन ने शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक दिन रणबीर सेट पर लंगड़ाते हुए आए. परेशान होकर मैंने पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘एक दौड़ थी, इंदिरा जी… मैंने राहा के लिए दौड़ लगाई और मैं फर्स्ट आया.’ मांसपेशी में खिंचाव था लेकिन वह शूट पर पहुंचे, क्योंकि प्रोफेशनलिज्म के साथ-साथ उनके लिए पिता होने का रोल ज्यादा अहम था. यही रणबीर हैं.
को-स्टार्स से बनाया खास बॉन्ड
इंदिरा ने रणबीर की ‘भगवान राम’ की भूमिका के प्रति शारीरिक और भावनात्मक समर्पण की भी प्रशंसा की. साई पल्लवी के साथ मैसूर पाक पर बंधन से लेकर लारा दत्ता के साथ पेरेंटिंग ज्ञान साझा करने तक, ये सब बताता है कि ‘राम’ सिर्फ पर्दे पर नहीं, शायद दिल में भी उतर चुके हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link