[ad_1]
Rahul Dravid Apologies to Saurav Ganguly: भारतीय टीम के कप्तान और पूर्व कोच रहे राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली से माफी मांगी है. यह वाक्या 21 साल पुरानी एक घटना से जुड़ा है. साल 2002-03 में भारतीय टीम दादा की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. तब एडिलेड टेस्ट के दौरान राहुल की एक गलती के चलते टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई थी. उस मैच में द्रविड़ नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आए थे. राहुल की मिस्टेक के कारण सौरव गांगुली बेवजह रनआउट होकर चले गए थे और ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 556 रन के स्कोर के सामने टीम इंडिया ने 84 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे.
अब राहुल ने अपनी उस गलती को स्वीकार कर लिया है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैं सोच रहा था, ‘मैंने कप्तान को रन आउट करवा दिया है. मुझे इसकी जगह कुछ मिनिगफुल (सार्थक) करना चाहिए. सौरव को रन आउट करवाना पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. 556 बहुत बड़ा स्कोर था. हमें इस साझेदारी को खींचना चाहिए था. हमें किसी तरह से स्कोर को क्लोज लेकर जाने की जरूरत थी.”
द्रविड़ ने ही बाद में बचाई लाज
इस मैच में राहुल द्रविड़ ने ही बाद में टीम इंडिया की डूबनी नैया को बचाया था. उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाया. द वॉल के बैट से एक छक्के और 23 चौकों की मदद से 233 रन आए. वीवीएस लक्ष्मण ने उनके साथ अच्छी साझेदारी जमाई. लक्ष्मण ने भी 18 चौकों की मदद से 148 रन ठोक दिए थे. दोनों के बीच 303 रनों की साझेदारी बनी. जिसके दम पर भारत ने 556 रनों के जवाब में 523 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. राहुल द्रविड़ ने कहा, “लक्ष्मण और मेरे बीच सबसे अच्छी बात यह है कि हमने इससे पहले भी साथ मिलकर कुछ बड़ी साझेदारियां की हैं. जैसे-जैसे साझेदारी बढ़ती गई, विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा होता गया, गेंद थोड़ी नरम होती गई और रन बनाना आसान होता गया.”
भारत ने जीता मुकाबला
एडिलेड टेस्ट भारत की जीत के लिए याद किया जाता है. इस मैच में पहली पारी में रिकी पोंटिंग ने भी दोहरा शतक ठोका था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में कंगारू टीम अजीत अगरकर के छह विकेट हॉल के चलते 196 रन पर ही ऑलआउट हो गई. द्रविड़ ने दूसरी पारी में फिर 73 रन ठोके. वीरेंद्र सहवाग ने 47 और सचिन तेंदुलकर ने 37 रनों का योगदान दिया. जिसकी मदद से भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया.
Tags: India vs Australia, Off The Field, Rahul Dravid, Saurav ganguly, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:39 IST
[ad_2]
Source link