[ad_1]
Last Updated:
Anushka Sharma Video With Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. राहुल का अनुष्का संग गाना गाते वीडियो वायरल है. फैंस मजेदार मीम्स बना रहे हैं.

राहुल वैद्य और विराट कोहली की सोशल मीडिया वार के बीच सिंगर संग अनुष्का का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- राहुल वैद्य का अनुष्का संग गाना वायरल हुआ.
- विराट कोहली ने राहुल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया.
- फैंस ने राहुल-विराट विवाद पर मीम्स बनाए.
नई दिल्ली. सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली संग सोशल मीडिया पर एल्गोरिदम वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बवाल के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल वैद्य, अनुष्का के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए गाना गा रहे है.
अब सोशल मीडिया यूजर्स इसे मजाकिया अंदाज में राहुल के हाल ही में विराट कोहली के फैंस के साथ हुए ऑनलाइन ‘ब्लॉक’ ड्रामा से जोड़ रहे हैं.
राहुल ने जब अनुष्का के चूमे हाथ
वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल अनुष्का के लिए गाना गाते हुए और उनके हाथ को हल्के से चूमते हुए दिख रहे हैं. इवेंट में मौजूद भीड़ दोनों तो साथ में देख जोर-जोर से तालियां बजा रही है.
Virat Kohli saw this video of Rahul Vaidya kissing anushka sharma on stage he feeled insecure and goes to stalk 15 yrs younger girl avneet kaur to release this agony, then blocks Rahul Vaidya to cheer him uppic.twitter.com/RcCOyO8iTO
— Spike (@uselessfellow1k) May 6, 2025
[ad_2]
Source link