[ad_1]
मुंबई: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और रवीना टंडन स्टारर फिल्म जंग ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाई, लेकिन इसके पीछे की कहानी किसी थ्रिलर से कम नहीं है. इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और टीम ने लोगों से इसे न देखने की अपील की थी, फिर भी यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
संजय दत्त की इस फिल्म को देखने के लिए उन्होंने खुद भी लोगों से मना किया था कि वह इस फिल्म को न देखें. निर्देशक संजय गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर सतीश टंडन की वजह से फिल्म का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म अधूरी थी, मैंने उनसे कहा कि गानों की शूटिंग साउथ अफ्रीका में कर लेते हैं. लेकिन प्रोड्यूसर ने साफ मना कर दिया और कहा कि फिल्म सिटी और लिंकिंग रोड के बीच शूट कर लो. बाद में उन्होंने यह तक कह दिया कि फिल्म पूरी हो चुकी है और अब कोई शूटिंग की जरूरत नहीं.
निर्देशक और पूरी टीम छोड़ने वाली थी फि्लम
डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बताया था कि निर्माता के अजीब व्यवहार से परेशान होकर संजय गुप्ता, अनुराग कश्यप, नीरज वोहरा, और फिल्म की पूरी टीम ने संजय दत्त के घर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म को छोड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने लोगों से कहा, ‘प्लीज, यह फिल्म मत देखिए. यह अधूरी है और जैसा हम चाहते थे, वैसी नहीं बन पाई.’
इसके बावजूद, दर्शकों ने सिनेमाघरों में भारी संख्या में पहुंचकर जंग को सुपरहिट बना दिया. फिल्म में संजय दत्त का मस्कुलर लुक और एक्शन थ्रिलर कहानी ने दर्शकों को बांध लिया. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. इसमें जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, रवीना टंडन और शिल्पा ने अहम किरदार निभाए थे. यह कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी, जो अपने बेटे की जान बचाने के लिए संघर्ष करता है. अंत में, उसे जेल में बंद एक अपराधी से मदद लेनी पड़ती है.
दर्शकों ने फिल्म का बना दिया सुपरहिट
यह किस्सा हिंदी सिनेमा का एक अनोखा अध्याय है, जहां पूरी टीम ने अपनी फिल्म को खारिज किया, लेकिन दर्शकों ने उसे सिर-आंखों पर बिठा लिया. संजय गुप्ता ने इस घटना को याद करते हुए कहा, ‘यह फिल्म अधूरी थी, लेकिन दर्शकों ने इसे सुपरहिट बना दिया. शायद यह हमारी मेहनत का ही असर था.’
Tags: Entertainment, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 17:17 IST
[ad_2]
Source link