[ad_1]
Last Updated:
MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा की बैटिंग देख लग रहा था कि वह जल्दी ही मैच जिता देंगे. लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उनकी वाइफ रितिका सजदेह का भी रिएक्शन देखने लायक था.

रोहित ने अपना विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.
- रितिका सजदेह रोहित के आउट होने पर निराश दिखीं.
- विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 221 रन ठोक डाले. विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जब चेज करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम उतरी तो रोहित शर्मा की बैटिंग देख लग रहा था कि वह जल्दी ही मैच जिता देंगे. लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उनकी वाइफ रितिका सजदेह का भी रिएक्शन देखने लायक था.
रोहित शर्मा जब पहला ओवर खेल रहे थे तो पहली ही गेंद पर गेंद उनके बल्ले पर लगकर स्लिप में गिरी. हालांकि, फील्डर दूर था तो वह कैच आउट होने से बच गए. लेकिन इसके बाद उन्होंने छक्के चौके लगाने शुरू किए और तेजी से बल्लेबाजी की. लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चल सका. यश दयाल के ओवर में रोहित शर्मा अपना विकेट दे बैठे वह बोल्ड हो गए.
‘उठकर ब्रश भी नहीं कर पाता था, आशीष नेहरा ने मुझे…’ भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द
रोहित ने अपना विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया. वह मैच में कुल 9 गेंदों में 17 रन बना सके. जिसमें 1 छक्का और 2 चौका शामिल था. रोहित के आउट होने के बाद जब कैमरा रितिका की ओर गया तो वह निराश नजर आईं. वह अपने फेस पर हाथ रखकर बैठी थी और उदास नजर आ रही थी. रोहित का फॉर्म आईपीएल में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. सभी मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
विराट का एग्रेसिव जश्न
जब रोहित शर्मा आउट हुए तो विराट कोहली फुल टशन में मैदान में जश्न मनाते हुए नजर आए. ऐसा लग रहा था जैसे कि रोहित का विकेट ले लिया तो विराट ने यह मैच जीत लिया. वह फुल जोश में दिखाई दिए और यश दयाल की पीठ थपथपाई. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 159 का था.
[ad_2]
Source link