[ad_1]
नई दिल्ली. रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के वो दो नामी सितारें हैं. दोनों को कॉमेडी जॉनर में साथ देखा गया हैं. साथ में उन्होंने फिल्म हे बेबी, नाच, हाउसफुल 3 जैसी कई फिल्मों में दोनों साथ नजर आए हैं. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है और अक्सर इवेंट्स, अवॉर्ड शोज या सोशल मीडिया पर प्यार और ह्यूमर के साथ एक-दूसरे की टांग खींचते हुए दिख जाते हैं. रितेश ने एक बार अभिषेक से ऐसा सवाल किया का, जिसको सुनने के बाद वो तपाक से बोल पड़े ‘उम्र का तो लिहाज करो’.
दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रितेश देशमुख अपने को-स्टार अभिषेक बच्चन से उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर सवाल कर रहे हैं. वीडियो ‘केस तो बनता है’ शो का है.
ये सारे लेटर A से शुरू होते हैं…
दरअसल, ‘शो केस तो बनता है’ शो में अभिषेक बच्चन से रितेश देशमुख ने पूछा, ‘अमिताभ जी, ऐश्वर्या जी, आराध्या और आप अभिषेक. ये सारे लेटर A से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया.’ ये सुनकर अभिषेक बच्चन हंस पड़ते हैं और फिर कहते हैं, ‘ये उनको पूछना पड़ेगा लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद अभिषेक और फिर आराध्या’.
सवाल सुन पहले शरमाए फिर दी हिदायत
इसके बाद रितेश देशमुख पूछते हैं, ‘आराध्या के बाद… जवाब में अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना?’ रितेश कहते हैं, ‘उतना कौन रुकता है, जैसे रितेश, रियान और राहिल वैसे ही अभिषेक आराध्या और….’ ये सुनकर अभिषेक बच्चन शरमा जाते हैं और कुछ देर रुककर कहते हैं, ‘उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं’. इसके बाद रितेश, अभिषेक बच्चन के पैर छूते हैं.
मम्मी-पापा और दादा-दादी की तरह भी फेमस हैं आराध्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. दोनों ने एक खूबसूरत बेटी आराध्या, जो साल 2011 में हुईं. आराध्या भी अपने मम्मी-पापा और दादा-दादी की तरह खुद भी इंटरनेट पर काफी फेमस हैं.
‘हाउसफुल 5’ साथ नजर आएंगे रितेश और अभिषेक
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश और अभिषेक ‘हाउसफुल 5’ में एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे, जो इस साल रिलीज होने वाली है.
[ad_2]
Source link