Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हाल ही में रिलीज हुए अखंड-2 के टीजर आया है और इसने हर ओर फिल्म पर गौर करने के लिए प्रेरित कर दिया है. इसी बीच फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर भी अपडेट आया है.

रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने मचाया तहलका, करोड़ों में OTT Rights, शेर की तरह दहाड़ रहा 65 साल का हीरो!

फिल्म के टीजर में 65 साल के बालकृष्ण ऐसा करते हैं तो लगता है कि वाह. ऐसे सीन सिर्फ बालय्या को ही करने चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो ही वे विश्वसनीय लगते हैं और फैंस उनके अभिनय के एक बार फिर दिवाने हो गए हैं.

फिल्म के टीजर में अभिनेता का हर शॉट असाधारण लग रहा था. पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक यह शानदार लग रहा था. टीजर ने यूट्यूब के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बीच.. इस फिल्म से जुड़ी एक अजीब खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इससे साफ तौर पर पता चला है कि अखंड 2 के निर्माता इस फिल्म के ओटीटी अधिकारों के लिए अमेजन प्राइम से संपर्क कर रहे हैं. अभी बातचीत चल रही है और बताया जा जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी वालों ने 100 करोड़ रुपए में इसके राइट्स खरीदे हैं. अगर प्राइम ने यह डील तय की होती तो यह एक रिकॉर्ड बन जाता. सीनियर हीरो वाली फिल्म के लिए इतनी बड़ी डील असामान्य नहीं है.

अखंडा नंदामुरी बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित, जो बड़े पैमाने पर पूल के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म ने न केवल टॉलीवुड के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस को भी हिला दिया. इसके साथ ही, बोयापति-बालकृष्ण की जोड़ी एक बार फिर नंदामुरी के प्रशंसकों के लिए मैदान में उतरी है, जो उम्मीद कर रहे थे कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है, तो संख्या अलग होगी.

अखंडा-2 को अखंडा के सीक्वल के तौर पर और भी शानदार तरीके से बनाया जा रहा है. सिम्हा, लीजेंड और अखंडा फिल्मों से हैट्रिक बनाने वाले बोयापति-बालकृष्ण की जोड़ी अब अखंडा 2 के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.

फिलहाल अखंडा 2 की शूटिंग तेजी से चल रही है. इस फिल्म को 14 रील्स प्लस के बैनर तले राम अचंता और गोपी अचंता प्रोड्यूस कर रहे हैं. थमन इसका संगीत दे रहे हैं.

akhanda 2-2025-06-71f8c7e0bbc4d20759918062f872f4e2

वहीं बोयापति पहले ही कह चुके हैं कि अखंड 2 में हम कुछ ऐसा दिखाएंगे जो दैवीय है और समाज के लिए जरूरी है. तो.. इन सब को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अखंड 2 की रिलीज के बाद हमें कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा. यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

homeentertainment

रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने मचाया तहलका, करोड़ों में OTT Rights

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment