[ad_1]
Last Updated:
Emraan Hashmi Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ भारतीय सेना की जाबांजी की अनकही दास्तां है, जो 25 अप्रैल से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में हो रहा है, जो अ…और पढ़ें

‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)
हाइलाइट्स
- इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी.
- फिल्म का प्रीमियर श्रीनगर में 19 अप्रैल को होगा.
- ‘ग्राउंड जीरो’ का ज्यूकबॉक्स रिलीज, म्यूजिकल जर्नी पेश.
नई दिल्ली: हर गुजरते दिन के साथ इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है, जो भारतीय सेना के साहस और देशभक्ति को बयां करती है. फिल्म के दमदार ट्रेलर और जबरदस्त पोस्टर्स की रिलीज के बाद दर्शकों की फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं. ‘ग्राउंड जीरो’ के जरिये फिल्ममेकर्स ने भारत की हिम्मत, इज्जत और शान के अनकहे किस्से को बताने की कोशिश की है.
सिनेमा के लिहाज से यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि ‘ग्राउंड जीरो’ आज 19 अप्रैल को श्रीनगर, कश्मीर में अपना प्रीमियर करने जा रही है. इस खास दिन को और यादगार बनाते हुए मेकर्स ने ‘ग्राउंड जीरो’ का ज्यूकबॉक्स भी रिलीज कर दिया है, जो फिल्म की इमोशनल और थीमेटिक झलक को और गहराई से महसूस करने का मौका देता है.
शानदार गानों से सजी है फिल्म
‘सो लेने दे’ को जुबिन नौटियाल और अफसाना खान ने अपनी शानदार आवाज दी है, जिसकी कंपोजिग तनिष्क बागची और आकाश राजन ने की है और बोल लिखे हैं वायु ने. ‘पहली दफा’ को विशाल मिश्रा ने बड़े ही जज्बातों के साथ गाया है, जिसमें इरशाद कामिल के दिल को छू लेने वाले बोल हैं और म्यूजिक दिया है रोहन-रोहन की जोड़ी ने. ‘फतेह’ एक हाई-एनर्जी एंथम है, जिसे दिव्या कुमार ने गाया है, संगीत है सनी इंदर का और बोल लिखे हैं कुमार ने और ये ट्रैक ताकत और हिम्मत की कहानी सुनाता है. सोनू निगम की दमदार आवाज में ‘लहू’ एक इमोशनल मास्टरपीस है, जिसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और रश्मि विराग ने लिखा है. कहना गलत नहीं होगा कि हर गाना फिल्म की कहानी को और गहराई से महसूस कराता है.
25 अप्रैल को रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन किया है तेजस देवस्कर ने. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय. ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
[ad_2]
Source link