Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रिलीज होते ही छाया ‘नमो नमः शिवाय’, साई पल्लवी संग नागा चैतन्य का धांसू डांस, फैंस बोले- ‘जबरदस्त..’

नई दिल्ली: फिल्म ‘तंडेल’ का पहला सिंगल ‘बुज्जी थल्ली’ हिट रहा था. नागा चैतन्य के साथ टैलेंटेड साई पल्लवी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का संगीत है. फिल्म का प्रोमो दर्शकों को पसंद आया था. अब निर्माताओं ने इसका दूसरा गाना ‘नमो नमः शिवाय’ रिलीज कर दिया है. गाना महादेव के जयकारे के साथ उनकी महिमा को बयां करता है. यह एक अद्भुत शिव शक्ति गीत है, जिसमें डांस, भक्ति और भव्यता के मेल ने इसे ऑडियो-विजुअल स्तर पर प्रभावशाली बना दिया है. लोग इसे जबरदस्त बता रहे हैं.

गाना आध्यात्मिकता को बयां करता है, जो दर्शकों को श्रद्धा और विस्मय की ओर ले जाता है. रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का संगीत सीधा दिल में उतरता है, आत्मा को झकझोरता है और उत्साह और भक्ति का माहौल बनाता है. संगीतकार ने पारंपरिक ध्वनियों को आधुनिक बीट्स के साथ सहजता के साथ मिलाया है. जोन्नाविथुला द्वारा लिखे गए गीत शिव की सर्वशक्तिमानता और रहस्यवाद के सार को पूरी तरह से पकड़ते हैं, जबकि अनुराग कुलकर्णी के बोल डायनमिक हैं. शेखर मास्टर की कोरियोग्राफी भी शानदार है, जो कलाकारों की परफॉर्मेंस को शानदार एहसास में बदल देती है. डांस के जरिये भक्ति खूबसूरती से बयां हुई है.

नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने पहले लव स्टोरी में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, वे इस गाने में काफी अच्छे लगे हैं. सेट की भव्यता अनुभव को और भी बेहतर बनाती है. ‘नमो नमः शिवाय’ भगवान शिव की महिमा का उत्सव है. यह ट्रैक चार्टबस्टर्स में से एक बन सकता है. फिल्म में टैलेंटेड क्रू भी शामिल है, जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद, सिनेमैटोग्राफर शमदत हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन नूली ने फिल्म को एडिट किया है. ‘तंडेल’ 7 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.

FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 18:43 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment