Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुजफ्फरनगर: पिछले कुछ दिनों से पत्नियों के द्वारा हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पतियों को धोखा और मौत के घाट उतारने का काम कर रही हैं. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने रिश्ते नातों को ताक पर रखकर भांजे संग फरार हो गई.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के गांव तीसंग का है. यहां गांव निवासी सोनू की शादी 2013 रीटा से हुई थी. दोनों अपने जीवन में खुश थे. वहीं, बीते दिनों सोनू अपनी पत्नी रीटा के साथ खेत पर काम कर रहे थे. अचानक रीटा के सीने में दर्द होने लगा. सोनू अपनी पत्नी रीटा को लेकर डॉक्टर के भागा और वहां पर रीटा को डॉक्टर ने दवाई और इंजेक्शन लगाया.

पत्नी भांजे के साथ फरार

हालत में थोड़ा सुधार देखते हुए सोनू अपनी पत्नी रीटा को घर पर छोड़कर वापस खेत में काम करने चला गया, लेकिन शायद सोनू को यह मालूम नहीं था. उसकी पत्नी उसको धोखा देने की तैयारी में है. सोनू जैसे ही खेत का काम खत्म कर घर वापस आया, तो पता चला कि उसकी पत्नी रीटा उसके भांजे मोनू के साथ फरार हो गई है.

दोनों के बीच था प्रेम-प्रसंग

जहां काफी छानबीन की गई तो पता चला कि उसका भांजा मोनू और उसकी पत्नी रीटा काफी समय से प्रेम प्रसंग में थे. इतना ही नहीं रीटा तीन बच्चों की मां भी है. वह अपने साथ एक बेटी को लेकर भी गई थी, बेटी तो वापस आ गई, लेकिन उसकी पत्नी रीटा वापस आने को तैयार नहीं है. काफी समझाने बुझाने के बाद जब पत्नी की वापस नहीं आने को तैयार है.

मेरठ हत्याकांड से डरा है पति

इसके बाद सोनू ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. जहां एक तरफ सोनू अपनी पत्नी को वापस लाने की बात कह रहा है. वहीं, उसे अपनी पत्नी और अपने भांजे से जान का खतरा भी सता रहा है. क्योंकि कुछ दिन पहले मेरठ में हुए हत्याकांड से वह सहमा हुआ है.

3 बच्चों की मां भांजे संग फरार

पीड़ित सोनू ने बताया कि वह 19 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था. अचानक से उसकी पत्नी के सीने में दर्द हुआ. सोनू ने अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाया. साथ ही दवाई दिलाकर वापस खेत में  काम करने आ गया. जब वह दोबारा खेत से घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के साथ फरार हो गई है.

एसएसपी से पति लगा रहा गुहार

वह पत्नी को वापस बुलाने की मांग कर रहा है, लेकिन जब पत्नी ने घर आने से मना कर दिया, तो अब सोनू ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. सोनू का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसको धमकी दी है कि वह उसका पीछा ना करे. अन्यथा हस्र बुरा होगा. अब सोनू अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग भी कर रहा है और उसकी अपनी जान का खतरा भी सता रहा है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment