[ad_1]
Last Updated:
Asim Riaz Cryptic Post: शो ‘बैटलग्राउंड’ से निकलने के बाद आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया है. आसिम रियाज पर रुबीना दिलैक के साथ शो के सेट पर बदतमीजी करने का आरोप लगा है. उन्होंने शो मे…और पढ़ें

आसिम रियाज का विवादों से पुराना नाता रहा है. (फोटो साभार: Instagram@asimriaz77.official)
हाइलाइट्स
- आसिम रियाज शो ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर हुए.
- रुबीना दिलैक से पंगे के बाद आसिम पर आरोप लगे.
- आसिम ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की.
नई दिल्ली: आसिम रियाज अक्सर गलत कारणों से विवादों में रहे हैं. ‘बिग बॉस 13’ में उनका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पंगा हुआ था. फिर वे ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में होस्ट रोहित शेट्टी से भिड़ गए थे. अब वे रियलिटी शो ‘बैटल ग्राउंड’ में बदमिजाजी की वजह से बाहर हो गए हैं. वे फिटनेस पर बने रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में जज के रोल में नजर आ रहे थे. लेकिन रुबीना दिलैक से पंगे के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन पर एक्ट्रेस की बेइज्जती करने का आरोप है.
शो ‘बैटलग्राउंड’ में 17 अप्रैल को एक मामूली बात पर बहस के दौरान तनाव बढ़ गया और स्थिति बिगड़ गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम ने रुबीना दिलैक का अपमान किया, जब उन्होंने अभिषेक मल्हान और उनके बीच-बचाव करने की कोशिश की. इससे विवाद और बढ़ गया. शूटिंग को अचानक रोक दिया गया और तीनों सितारे अपने-अपने वैन में चले गए. आसिम की टीम और शो के मेकर्स इसे सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@asimriaz77.official)
आसिम रियाज ने शो पर कसा तंज
शो से बाहर होने के बाद आसिम ने 19 अप्रैल को एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट डाली और अफवाहों को बढ़ावा दिया. एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में ‘स्क्रिप्टेड’ लिखा और मिडिल फिंगर वाला इमोजी पोस्ट किया जो शो पर तंज कसने जैसा लग रहा था. पहली बार नहीं है जब आसिम अपने भड़कीले स्वभाव की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं.
जब रोहित शेट्टी से की थी बहस
आसिम को साल 2024 में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बहस के बाद हटा दिया गया था. आसिम ने स्टंट न कर पाने में असफल होने के बाद मेकर्स को चैलेंज किया था. वे बोले थे, ‘मेरे सामने करके दिखाओ. अगर सफल हो गए तो मैं एक रुपया भी नहीं लूंगा.’ जवाब में रोहित शेट्टी ने उन्हें एक क्रू मेंबर का क्लिप दिखाया, जिसमें वह टास्क पूरा कर रहा था, जिससे आसिम की बोलती बंद हो गई. वे ‘बैटलग्राउंड’ में वापस आएंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा—लेकिन एक बात तो साफ है, वे आसानी से हार मानने वाले शख्स नहीं हैं.
[ad_2]
Source link