Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) को हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. जो चल निकले तो उनकी टीम की जीत पक्की ह…और पढ़ें

रूट से लेकर बुमराह तक… IND-ENG सीरीज में 5 खिलाड़ी अकेले जिता सकते है मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • बुमराह अपनी गेंदबाजी से कहर ढा सकते हैं
  • जो रूट बल्लेबाजी में तहलका मचा सकते हैं
  • करुण नायर 8 साल बाद खेलेंगे टेस्ट मैच

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भारत की गेंदबाजी अटैक धारदार है जबकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. भारत को गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह से उम्मीदें होंगी जबकि बल्लेबाजी में केएल राहुल और करुण नायर के अलावा यशस्वी जायसवाल से अधिक उम्मीदें होंगी. करुण 8 साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने जा रहे हैं.

इंग्लैंड में केएल राहुल का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने के बाद राहुल इंग्लैंड दौरे पर भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उम्मीद है कि वे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने 2018 और 2021 में इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज के रूप में 16 पारियों में 597 रन बनाया था.

सचिन तेंदुलकर ने की भविष्वाणी, बोले- इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3-1 से जीतेगी टेस्ट सीरीज

जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे
जो रूट पिछले एक दशक से इंग्लैंड बल्लेबाजी के स्तंभ रहे हैं. रूट का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर रन उगलता है. उन्होंने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं. रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13,006 रन रन दर्ज हैं. वह सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378), जैक्स कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ (13288) के बाद खेल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. 34 वर्षीय रूट इंग्लैंड के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

करुण नायर टेस्ट में जड़ चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी
करुण नायर 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. नायर को 2018 के इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें लीड्स में खिलाया जाना तय है.नायर ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए दो सीजन (2023-2024) में 10 काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.61 की औसत से 736 रन बनाए. उन्होंने रणजी में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए. इससे पहले नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से आठ पारियों में पांच शतक लगाए थे.

ओली पोप बड़ी पारी खेलने में माहिर
तीसरे नंबर पर उप-कप्तान ओली पोप उतरेंगे. पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 171 रन की पारी खेली थी. पोप इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज हैं.

क्रिस वोक्स करेंगे पेस अटैक की अगुआई
जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ओली स्टोन के चोटिल होने के कारण मेजबान टीम के पेस अटैक की अगुआई क्रिस वोक्स करेंगे. वोक्स अपने घरेलू हालातों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अपने 57 टेस्ट मैचों में से 34 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं. उनके नाम 137 विकेट दर्ज हैं.

जसप्रीत बुमराह 3 मैच में खेल पाएंगे
सूची जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था.इंग्लैंड की कंडीशन में वह घातक साबित हो सकते हैं. भले ही कार्यभार प्रबंधन के कारण बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे, लेकिन 31 वर्षीय बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाने ​​में सक्षम हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रूट से लेकर बुमराह तक… IND-ENG सीरीज में 5 खिलाड़ी अकेले जिता सकते है मैच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment