[ad_1]
नई दिल्ली. बी-टाउन में अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़े कई किस्से लंबे समय से चर्चा में रहे हैं. उनकी नजदीकियों की बातें हमेशा दबी जुबान में होती रही हैं. एक समय में यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी और पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई. लेकिन, जया बच्चन के विरोध के कारण दोनों ने अपने बीच दूरी बना ली. एक समय था जब रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर्दे पर आते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा देती थी, लेकिन जया इससे काफी दुखी थीं और इसका खुलासा खुद रेखा ने किया था.
रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका लव सीन देखकर जया काफी दुखी हो गई थीं और फूट-फूटकर रोई थीं. यासिर उस्मान की बायोग्राफी ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी इस घटना का जिक्र है.यह बात तब की है जब अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और परिवार के साथ ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.
पर्दे पर भी बर्दाश्त नहीं हुईं नजदीकियां
स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में अमिताभ और रेखा का लव सीन चल रहा है. पर्दे पर भी जया इस रोमांस को देख नहीं पाईं और इमोशनल हो गई थीं. लव सीन में अमिताभ और रेखा की नजदीकियां उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही थीं.
‘मैंने जया को रोते देखा…’
रेखा ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ट्रायल शो था, जिसे देखने अमिताभ अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. मैं इस फिल्म को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी, जबकि अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ फिल्म देख रहे थे. स्क्रीनिंग के दौरान जया आगे की लाइन में बैठी थीं, जबकि अमिताभ अपने माता-पिता के साथ पीछे की लाइन में बैठे थे. फिल्म में मेरा और अमिताभ जी का रोमांस देखकर जया की आंखें नम हो गई थीं. अमिताभ अपने परिवार के साथ पीछे बैठे थे, इसलिए वे लोग उन्हें नहीं देख पा रहे थे, लेकिन मैं उन्हें देख सकती थी.

1978 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी
इंडस्ट्री में हर तरफ थी ये चर्चा
रेखा ने आगे कहा कि उन्होंने जया के आंसू साफ देखे थे. एक हफ्ते बाद इंडस्ट्री में हर कोई कह रहा था कि अमिताभ बच्चन ने निर्माताओं से साफ कह दिया है कि वह अब आगे रेखा के साथ काम नहीं करेंगे.
‘इस बारे में बात मत करो’
रेखा ने बताया था कि जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते. रेखा ने बताया था कि मैंने जब भी जिक्र किया तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि इस बारे में बात मत करो.
‘मुकद्दर का सिकंदर’ का बजट और कलेक्शन
1978 में आई फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ 1.3 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने भारत में 9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जो उस समय एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 70 के दशक में शोले और बॉबी के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
3 साल बाद जब साथ आए रेखा, अमिताभ और जया बच्चन
हालांकि, तीन साल बाद यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन को फिर से बड़े पर्दे पर साथ देखा गया और ये अमिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म साबित हुई.
[ad_2]
Source link