[ad_1]
Last Updated:
Train News: अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के…और पढ़ें

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
ये रही स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
1. गाड़ी सं. 03602/03601 डीडीयू-मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताहिक) (बक्सर-आरा-पटना-बख्तियारपुर-झाझा-जसीडीह के रास्ते) गाड़ी सं. 03602 डीडीयू-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 20.07.2025 से 10.08.2025 तक प्रत्येक रविवार को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03601 मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2025 से 11.08.2025 तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से 13.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 06.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
3. गाड़ी सं. 03654/03653 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) (नवादा-शेखपुरा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते) गाड़ी सं. 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 02.20 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 16.07.2025 से 10.08.2025 तक प्रतिदिन मधुपुर से 02.50 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए उसी दिन 12.00 बजे गया पहुंचेगी.
5. गाड़ी सं. 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-तिलैया-नवादा-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज के रास्ते) गाड़ी सं. 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 10.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रांची से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 11.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से 13.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
6. गाड़ी सं. 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (बोकारो-धनबाद-चितरंजन-जसीडीह-किउल-सुलतानगंज के रास्ते) गाड़ी सं. 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को रांची से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 12.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 13.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.50 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
[ad_2]
Source link