Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पोडकास्‍ट Zerodha के कोफाउंडर निखिल कामत के साथ क‍िया है. पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपनी ज‍िंदगी के कई पहलुओं पर बात की है. उन्‍होंने ये भी बताया कि कैसे दुनिया के हर ह‍िस्‍से में जाने…और पढ़ें

‘रेस्‍तरां गया तो ऑर्डर नहीं कर पाउंगा…’ PM नरेंद्र मोदी ने ऐसा क्‍यों कहा? सुनाया  अरुण जेटली से जुड़ा द‍िलचस्‍प क‍िस्‍सा

PM नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पोडकास्‍ट Zerodha के कोफाउंडर निखिल कामत के साथ क‍िया है.

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Zerodha के को-फाउंडर न‍िख‍िल कामत के बीच हुआ पोडकास्‍ट सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. 2 घंटे के इस वीड‍ियो इंटरव्‍यू में पीएम मोदी अपनी ज‍िंदगी के कई पहलुओं पर बातें करते द‍िख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ही लोगों के बीच अपनी आम नागर‍िक जैसी छवि के ल‍िए जाने जाते हैं. ऐसे में इस पोडकास्‍ट में पीएम मोदी ने खुदी की रेस्‍तरां से जुड़ी एक ऐसी आद‍त बताई है, ज‍िसे सुनकर आप भी कह उठेंगे कि ‘हां, हम भी ऐसा ही करते हैं.’

न‍िख‍िल कामत ने PM मोदी से पूछा, ‘मैं खाने का शौकीन बिलकुल नहीं हूं. इसलि‍ए मुझे जो भी परोसा जाता है, ज‍िस भी देश में जाता हूं, वो मैं बड़े चाव से खाता हूं. पर मेरी कमनसीबी ऐसी है कि आज मुझे आप क‍िसी भी रेस्‍तरां में ले जाओ और मेन्‍यू देकर कहो तो मैं ऑर्डर नहीं कर पाउंगा.’ इसपर न‍िख‍िल पीएम से पूछते हैं, ‘पर क्‍या आप जा पाएंगे रेस्‍तरां?’ इसपर पीएम मोदी बताते हैं, ‘मैं अभी तो नहीं जा पाता. बहुत साल हो गए.’

फिर वह आगे कहते हैं, ‘मैं जब संगठन का काम करता था, तब हमारे अरुण जेटली जी जो थे, वो खाने के बड़े शौकीन थे. उनको ह‍िंदुस्‍तान के क‍िस शहर में, क‍िस रेस्‍तरां में कौनसी चीज बढ़‍िया है, सब पता होता था. वो इसकी पूरी की पूरी इनसाइक्‍लोपीड‍िया थे. तो हम बाहर जाते थे तो उनके साथ एक शाम का भोजन तो क‍िसी न क‍िसी रेस्‍तरां में होता था. लेकिन आज अगर कोई मुझे मेन्‍यू दे दे और स‍िलेक्‍ट करने को कह दे तो मैं नहीं कर सकता. क्‍योंकि जो मैं ऑर्डर करूंगा और जो चीज प्‍लेट में आएगी वो मुझे नहीं पता. मुझे ज्‍यादा इसकी समझ नहीं है. इसलि‍ए मैं हमेशा अरुण जी को ही कह देता था कि ‘अरुण जी आप ही कर दीज‍िए.’ बस मैं ये कहता था कि वेजीटेरियन करना.’

प्रधानमंत्री मोदी ने ये पोडकास्‍ट अपने सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है और उन्‍होंने ल‍िखा, ‘मुझे उम्‍मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, ज‍ितना आपके ल‍िए इसे बनाने में हमें मजा आया.’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment