[ad_1]
Last Updated:
प्रीत विहार में 26 अप्रैल की रात अफ्फाक ने बीपी हाउस रेस्तरां के बाहर गोलियां चलाईं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पिस्तौल बरामद की. अफ्फाक ने बताया कि रेस्तरां मालिक से झगड़े के बाद बदला लेने आया था.

हाइलाइट्स
- अफ्फाक ने दिल्ली में रेस्तरां के बाहर गोलियां चलाईं.
- पुलिस ने अफ्फाक को गिरफ्तार कर पिस्तौल बरामद की.
- अफ्फाक ने रेस्तरां मालिक से झगड़े के बाद बदला लिया.
Delhi Crime News: प्रीत विहार की सड़कों पर बढ़ती रात के सासथ सन्नाटा पसरता जा रहा था. तभी अचानक गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उड़ा. दरअसल, यह वारदात को 26 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे की है. इलाके के बीपी हाउस रेस्तरां एण्ड बार में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ हंसी-खुशी खाने और ड्रिंक्स का मजा ले रहे थे. इसी बीच, रेस्तरां के बाहर से आती गोलियों की आवाज ने सभी को खौफ से भर दिया.
रेस्तरां के बाहर एक नौजवान हवा में गोलियां दागे जा रहा था. वह चींख चींख कर किसी से बदला लेने और उसे अंजाम तक पहुंचाने की बात कर रहा था. अगली सुबह शाहदरा के राम नगर मार्केट में रहने वाला सचिन नामक शख्स लगभग कांपते हुए प्रीति विहार पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि कैसे बीपी हाउस के सामने हवा में गोलियां चलीं और कैसे उस रात का मंजर उसके दिल में खौफ बनकर बैठ गया.
सचिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के लिए पुलिस की एक टीम बीपी हाउस रेस्तरां पहुंच गई. जांच के दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात से कुछ खाली और कुछ जीवित कारतूस बरामद किए. अब गोली चलाने वाले युवक की पहचान के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी.
लंबी कवायद के बाद पुलिस को वह फुटेज मिल गई, जिसमें गोली चलाने वाले युवक का चेहरा कैद हो गया था. गोली चलाने वाले युवक की पहचान अफ्फाक के तौर की गई. अफ्फाक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ऐटा जिले का रहने वाला है. इसी बीच पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पता चला कि वह करकड़ी मोड फ्लाईओवर की तरफ बढ रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी.
जैसे ही अफ्फाक मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने तलाशी के दौरान इसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की. इसी पिस्तौल से अफ्फाक ने प्रीति विहार इलाके में गोलियां बरसाईं थीं. पूछताछ में अफ्फाक ने बताया कि कुछ दिन पहले बीपी हाउस में उसका और उसके दोस्त साहिल का रेस्तरां के मालिक परमिंदर और उसके स्टाफ से झगड़ा हुआ था. उस झगड़े में अफ्फाक और साहिल के साथ रेस्तरां स्टाफ ने जमकर मारपीट की थी.
साहिल के उकसावे पर अपने अपमान का बदला लेने के लिए वह 26 अप्रैल की रात रेस्तरां के सामने पहुंचा और गोलियां चलाने लगा. अफ्फाक के कबूलनामे के आधार पर पुलिस साहिल की तलाश में जुट गई है. पूछताछ में यह भी पता चला कि अफ्फाक महज 20 साल का एक नौजवान है. उसने सिर्फ पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. कुछ समय पहले तक वह दर्जी का काम करता था, मगर अब वह अपराध की राह पर चल पड़ा है.
[ad_2]
Source link