Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां 500 पदों पर चयन करेंगी. युवाओं को rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा.

रोजगार महाकुंभ: 500 युवाओं को नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में मिलेगी जॉब

रोजगार मेला प्रयागराज.

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में 24 फरवरी को रोजगार मेला होगा.
  • 500 पदों पर नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां चयन करेंगी.
  • युवाओं को rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा.

प्रयागराज: एक ओर जहां प्रयागराज में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ लगा हुआ है, ऐसे में प्रयागराज के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज परिसर की ओर से 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे कार्यालय के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि इस मेले में नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जहां युवाओं को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपने समस्त शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करने के बाद 24 फरवरी को प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय पहुंचना होगा.

इतनी चाहिए न्यूनतम योग्यता
विशाल रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जोमैटो, डिजर्व कैरियर केयर प्रा.लिमिटेड, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्रा.लि., डिलोन कंसल्टेंट प्रा.लि. और किल्टन जियो इंजीनियरिंग प्रा.लि. आदि कंपनियों द्वारा लगभग 500 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दें कि रोजगार मेलों में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. वहीं इसके लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करके अपने समस्त अंकपत्र और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं.
सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज ने बताया कि अभ्यर्थी रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भत्ता देय होगा.

homecareer

रोजगार महाकुंभ: 500 युवाओं को नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में मिलेगी जॉब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment