[ad_1]
Last Updated:
David Miller century in SA vs NZ Champions Trophy: छठे नंबर पर उतरकर सेंचुरी ठोकने के बावजूद डेविड मिलर साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचा पाए. उन्हें किसी का साथ ही नहीं मिला.

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में में डेविड मिलर की सेंचुरी बेकार चली गई.
हाइलाइट्स
- मिलर की सेंचुरी के बावजूद SA फाइनल में नहीं पहुंचा
- न्यूजीलैंड ने 362 रन का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया था
- जीत से 50 रन पहले साउथ अफ्रीका ने 312 का स्कोर बनाया
नई दिल्ली: नया दिन, नया आईसीसी टूर्नामेंट, नया नॉकआउट मैच, लेकिन नतीजा वही पुराना. साउथ अफ्रीकी टीम एकबार फिर चोक कर गई. उसका चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. डेविड मिलर अकेले लड़ते रहे. 67 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को बुधवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत नहीं दिला पाए. फाइनल में नहीं पहुंचा पाए.
इस हार का गम डेविड मिलर के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के इतिहास में 362 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. सारे दिग्गज एक-एक करके आउट होते चले गए, लेकिन मिलर डटे रहे. चौके के साथ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 50वें ओवर में जैमीसन पर दो चौके और एक छक्के के बाद आखिरी गेंद पर दो रन के साथ 67 गेंद में शतक पूरा किया.
इधर डेविड मिलर की सेंचुरी पूरी हुई तो उधर साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. मिलर जानते थे कि इस सेलिब्रेशन का कोई मतलब नहीं. बेमन से बैट को बेबी स्टाइल में झुलाया. शायद इस शतक को अपने बच्चे को समर्पित करना चाह रहे हो! जब हेलमेट उतारा तो आंखों में आंसू थे. चेहरे पर निराशा थी और मन भारी था.
A valiant 💯 from David Miller in the semi-final 👏#ChampionsTrophy #SAvNZ 📝: https://t.co/hC03MeIiDY pic.twitter.com/CyH0CDydbZ
— ICC (@ICC) March 5, 2025
[ad_2]
Source link