Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जोस बटलर का मानना ​​है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं लेकिन जब वह शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में राष…और पढ़ें

रोहित+विराट= शुभमन गिल, इंग्लिश दिग्गज ने बताया अपने IPL कप्तान को शातिर

भारत का कप्तान देश के 3-4 प्रभावशाली लोगों में गिना जा सकत है. गिल पर बोले बटलर

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल कोहली और रोहित का मिश्रण हैं.
  • गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे.
  • बटलर ने गिल को प्रभावशाली कप्तान बताया.

नई दिल्ली. टी-20 में शानदार कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के लिए 20 जून से नए सपर का आगाज होने वाला है. गिल डेज क्रिकेट में कैसी कप्तानी करते है ये तो आगे पता चलेगा पर उनके साथ खेले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि शुभमन की कप्तानी में भारत के दो बड़े कप्तानों का मिश्रण देखने को मिलता है. बात कर रहे है गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटल की.

जोस बटलर का मानना ​​है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं लेकिन जब वह शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की अगुआई करेंगे तो मैदान पर वह पूरी आजादी के साथ  टीम का नेतृत्व करेंगे. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के पूर्व कप्तान बटलर इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में गिल की कप्तानी में खेले थे उन्होंने कहा कि इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की भूमिका और अपनी बल्लेबाजी के बीच संतुलन बनाना होगा.

गिल के पास विराट और रोहित जैसा गेम प्लान 

IPL सीजन 18 में गुजरात के लिए गिल के साथ ढेरों बड़ी साझेदारी करने वाले बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘वह वास्तव में प्रभावशाली खिलाड़ी है. जब वह बोलते हैं तो काफी शांत और संतुलित रहते हैं. मुझे लगता है कि मैदान पर खुद के लिए चुनौती पेश करते हैं. उनमें काफी जुनून होता है और मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में वह कोहली और रोहित का मिश्रण होंगे. बटलर ने आगे कहा कि  ‘‘कोहली वास्तव में बहुत आक्रामक थे और उन्होंने भारतीय टीम को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने हर तरह के मुकाबले के लिए टीम को तैयार किया वहीं रोहित थोड़े अलग थे जो थोड़े शांत और संयमित, लेकिन उनमें गजब का जुझारूपन था.

गिल बनेंगे प्रभावशाली कप्तान 

बटलर ने कहा, ‘‘गिल ने इन दोनों से काफी कुछ सीखा है लेकिन वह मैदान पर पूरी तरह से अलग नजर आएंगे. ’’बटलर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करना देश में ‘तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’ होने जैसा है. उन्होंने कहा, ‘‘गिल ने बल्लेबाजी और कप्तानी को अलग-अलग करने की बात की.  इसलिए जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह सिर्फ बल्लेबाज बने रहना चाहते हैं. इसके बाद वह अपने कप्तानी कौशल पर काम करेंगे और दोनों भूमिकाओं को अलग-अलग तरह से निभाने का प्रयास करेंगे. ’बटलर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इन लोगों के स्टारडम के स्तर को समझ सकते हैं. आप इसे आईपीएल में देखते हैं.  वे इस स्टारडम में जीते हैं और  मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान भारत में प्रधानमंत्री के बाद तीसरा या चौथा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति है. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है.

homecricket

रोहित+विराट= शुभमन गिल, इंग्लिश दिग्गज ने बताया अपने IPL कप्तान को शातिर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment