[ad_1]
Last Updated:
BCCI vice president Rajeev Shukla on Virat Kohli and Rohit Sharma farewell match : रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे से संन्यास की खबरों पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपडेट दिया है.

UPT20 लीग के लिए एक इंटरव्यू में शुक्ला से पूछा गया कि क्या भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गजों को सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मैच मिलेगा, जैसा 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. इसके जवाब में उन्होंने याद दिलाया कि यह जोड़ी अभी भी वनडे खेल रही है और बोर्ड उन्हें रिटायर होने के लिए नहीं कहेगा जबकि विदाई मैच के बारे में फैसला सही समय पर लिया जाएगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली.
जब होस्ट ने उनसे फैंस की ओर से विदाई मैच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, तो शुक्ला ने कहा, “जब समय आएगा, तब हम इस पर विचार करेंगे. आप पहले से ही उनकी विदाई की व्यवस्था कर रहे हैं! विराट कोहली बहुत फिट हैं, और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं. आप उनकी विदाई की चिंता क्यों कर रहे हैं?”
कोहली और रोहित ने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने इस साल मई में कुछ दिनों के भीतर ही टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया. IPL 2025 के बाद से भारत ने कोई ODI क्रिकेट नहीं खेला है, और अगली सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में निर्धारित है. मीडिया में यह चर्चा है कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदों के लिए घरेलू प्रतियोगिता, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या यह सच होता है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link