Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और तमाम एक्सपर्ट्स ये खंगालने में लगे है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिर ऐसा क्या किया कि बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. सूत्रों की म…और पढ़ें

रोहित-गंभीर की जोड़ी ने टूर्नामेंट जीतने के लिए मैदान पर लगाया था ‘GST’

कोच- कप्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में ‘GST’ लागू करना रंग लाया

हाइलाइट्स

  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती.
  • रोहित-गंभीर की जोड़ी ने GST तकनीक अपनाई.
  • वरुण चक्रवर्ती ने 9 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में नया सवेरा हुआ है जिसकी रोशनी से पूरा विश्व चकाचौंध हो रहा है. हर तरफ टीम इंडिया के शानदार जानदार प्रदरिशन की तारीफ हो रही है. और ये हो भी क्यों ना लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतना कोई मजाक नहीं है. भारत ने पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और तमाम एक्सपर्ट्स ये खंगालने में लगे है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिर ऐसा क्या किया कि बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. सूत्रों की माने तो टूर्नामेंट शुरु होने से पहले रोहित-गंभीर की जोड़ी ने मैदन पर gst यानि ग्रेट स्पिनिंग टेक्नीक लगाने पर काम किया. इस प्रयोग के साथ साथ दो और प्रयोग किए गए जो सफल रहा और भारत बन गया चैंपियन .

रोहित-गंभीर की जोड़ी जम गई 

हर तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी की चर्चा जरूर हो रही है पर इस  जीत में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता.  उनकी रणनीति टीम इंडिया की जीत में कारगर साबित हुई. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव दिखे. गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान पर ‘GST’ यानि ग्रेट स्पिनिंग टेक्नीक लागू किया और अपने स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया. उन्होंने फाइनल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत करते हुए कहा, ”बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं.” यही ‘GST’ प्लान रोहित-गंभीर को ट्रॉफी तक ले गया

चक्रवर्ती का चक्रव्यूह के चाणक्य है गंभीर 

टूर्नामेंट का पहला मैच ना खेलने वाले  वरुण चक्रवर्ती  ने दूसरे मैच से वो धारदार गेंदबाजी कि जिसकी चर्चा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भी हो रही है जिसका पूरा श्रेय  हेड कोच को जाता है, गंभीर के कोच  बनने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले. इस दौरान 9 विकेट झटके. वरुण ने फाइनल और सेमीफाइनल के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. वे भारत की जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. GST प्लान अगर सफल हुआ तो उसमें वरुण का अहम रोल रहा.

फिरकी का फंदा और ‘गंभीर’ प्लान 

दुबई की पिचों को पढ़ना और फिर उसके हिसाब से प्लेइंग इलेवन खिलाना कोई आसान काम नही था पर क्योंकि कोच और कप्तान एक पेज पर थे तो टीम ने टनाटन प्रदर्शन किया.  टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने  में काफी हद तक स्पिनर्स का रोल रहा . वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है. वरुण ने 9 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच को देखें तो इसमें स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हुई.

पटेल का प्रमोशन 

बाएं हाथ के बैट्समैन को मध्यक्रम में खिलाने का प्लान भी कारगर रहा. अक्षर पटेल  को टीम इंडिया के लिए बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान देते हुए नजर आए. अक्षर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 27 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन बनाए थे. अक्षर टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में नंबर पांच पर बैटिंग की और अहम भूमिका निभाई. यह गंभीर के गेल प्लान का अहम हिस्सा रहा.

homecricket

रोहित-गंभीर की जोड़ी ने टूर्नामेंट जीतने के लिए मैदान पर लगाया था ‘GST’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment