[ad_1]
Last Updated:
मुंबई के खिलाफ जम्मू कश्मीर को जीत दिलाने में अहम योगदान देनें वाले युद्धवीर सिंह की कहानी थोड़ी फिल्मी है. पांच बहनों के अकेले भाई युद्धवीर के घरवाले क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. …और पढ़ें
नई दिल्ली. खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है, इन लाइंस को आप जम्मू के एक खिलाड़ी पर आसानी से फिट कर सकते है क्योंकि जिसके खेलने के खिलाफ घर के लोग ही लग जाए और वो अपनी मेहनत से देश के बड़े बड़े बल्लेबाजों को धूल चटा दे वो कोई खास ही खिलाड़ी होगा.
रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को हराकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अंजिक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे से बड़े खिलाड़ियों से सजी मुंबई को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. दोनों बल्लेबाजों को दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह चरक ने अपना शिकार बनाया. पर सवाल बड़ा ये है कि क्या आप युद्धवीर सिंह चरक के बारे में जानते हैं? दरअसल इस खिलाड़ी की कहानी थोड़ी फिल्मी है.
बहनों के प्यार ने बना दिया बॉलर
लंबे कद के साथ अपने हाईआर्म एक्शन से बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन चुके युद्धवीर सिंह आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके है . बचपन में युद्धवीर के माता-पिता चहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, लेकिन इस खिलाड़ी का झुकाव हमेशा क्रिकेट की तरफ रहा. युद्धवीर सिंह ने क्रिकेटर बनने की तरफ अपना कदम जब आगे बढ़ाया तो माता-पिता ने उनका कभी सपोर्ट नहीं किया. ऐसे में उन्हें साथ मिला अपनी 5 बहनों का, जिन्होंने अपने भाई को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तमाम उतार चढ़ाव के बीच में युद्धवीर सिंह का प्रोफेशनल करियर 12 नवंबर 2019 में शुरू हुआ, जब वह पहली बार हैदराबाद के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. इसके बाद आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा जहां से लोग उनकी गेंदबाजी के बारे में बात करने लगे.
युद्धवीर बतौर गेंदबाज
युद्धवीर सिंह चरक ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके अपनी एक नई पहचान बनाई. मजे की बात देखिए मुंबई वही जगह है जहां युद्धवीर को मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. प्रतिभा को रोकना आसान नहीं होता और जब युद्धवीर लखनऊ सुपर जॉयंट्स का हिस्सा बने तो अपनी काबिलियत की पहली झलक उन्होने मैदान पर दिखाई . उन्होंने आईपीएल 2023 में 3 मैचों में 3 विकेट लिए. 2024 में उन्हें 2 मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्हें एक विकेट अपने नाम किया. इस बार फिर युद्धवीर सिंह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है और उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे. आंकड़े बताते हैं कि अब तक इस गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में भी उनके नाम 18 विकेट हैं.टी20 में वो 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. भारत में इन दिनों वैसे भी तेज गेंदबाजों की नई पौध पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है और उसी कड़ी में एक नाम युद्धवीर सिंह चरक का भी हो तो हैरान मत होइएगा.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 17:07 IST
[ad_2]
Source link