[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान नहीं होंगे.उनकी जगह नए कप्तान को इंग्लैंड भेजा जाएगा.रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने रोहित को टेस्ट कप्तानी से हटाने का मन बना लिया है.रोहित…और पढ़ें

चयनकर्ताओं ने रोहित को कप्तानी से हटाने का लिया फैसला.
हाइलाइट्स
- रोहित की जगह नया कप्तान जाएगा इंग्लैंड
- चयनकर्ताओं ने रोहित को कप्तानी से हटाने का लिया फैसला
- भारतीय टीम जून में करेगी इंग्लैंड का दौरा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां टीम इंडिया मेजबानों से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है. जबकि जून में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला भी ले लिया है.अब यह देखना होगा कि बतौर विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह इंग्लैंड जाते हैं या नहीं. रोहित की कप्तानी में भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारत को हार मिली थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन करेगा. यह बदलाव की जरूरत या उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर करने की वजह से नहीं है. बल्कि रोहित के प्रदर्शन और टेस्ट में उनकी फॉर्म के आधार पर लिया गया कदम है. पता चला है कि 38 वर्षीय रोहित भारत की वनडे योजनाओं में बने रहेंगे.इससे पहले यह रिपोर्ट आई थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सफलता के बाद बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर रोहित को कप्तान बनाने के लिए उत्सुक था. रोहित ने भी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ में इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ आक्रमण की अगुआई करने को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की थी.
मां हैं बस कंडक्टर… बेटा बना मुंबई टी20 लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी, आयुष म्हात्रे को पीछे छोड़ा
‘रोहित कप्तान के तौर पर फ़िट नहीं बैठते’
चयनकर्ताओं ने पिछले महीने भारतीय टेस्ट टीम में रोहित के भविष्य को लेकर कई चर्चाएं की थीं. और बीसीसीआई के साथ अपना दृष्टिकोण साझा करने से पहले मंगलवार को मुंबई में भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था. बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ‘ चयनकर्ताओं की सोच क्लियर है. वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं. और रोहित कप्तान के तौर पर फ़िट नहीं बैठते. ख़ास तौर पर उनके लाल गेंद के फॉर्म को देखते हुए. वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा नेता को तैयार करना चाहते हैं. और चयन समिति ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.’
[ad_2]
Source link